गुजरात चुनाव: EVM में बंद गुजरात की किस्मत, 2nd फेज में 68.70% वोटिंग

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। इसमें गुजरात के 14 जिलों की 93 सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं। याद दि

Update:2017-12-14 17:10 IST
गुजरात चुनाव: EVM में बंद गुजरात की किस्मत, 18 को होगा फैसला

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान शाम 5 बजे खत्म हो गया है। आखिरी चरण की 93 सीटों पर सुबह 8 बजे से जारी वोटिंग शाम 5 बजे समाप्त हो गया। मतदान खत्म होने के साथ ही 851 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। पहले चरण की ही तरह इस चरण में भी मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पीएम मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत कई दिग्‍गज नेताओं ने मतदान किया। दूसरे चरण में कुल 68.70% मतदान हुआ है।

पीएम मोदी की मां हीराबेन ने डाला वोट:

- अपनी खराब तबियत और बिगड़ी हालत के बावजूद पीएम मोदी की मां हीराबेन वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचीं।

- हीराबेन के साथ उनके दुसरे बेटे और पीएम मोदी के भाई पंकज मोदी भी मौजूद रहे।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी डाला वोट डाला। अमित शाह ने सभी लोगों से वोटिंग की अपील करते हुए कहा कि उत्साहपूर्ण माहौल में हो रहे मतदान में सभी अपना सहयोग दें। मतदान के बाद वो मंदिर पहुंचे और प्रार्थना की।

अहमदाबाद के वेजलपुर में वोट डालने पहुंचे अरूण जेटली ने कहा, ''गुजरात ने पिछले कई सालों से विकास यात्रा में प्रगति की है। गुजरात की जनता बहुत अधिक संख्या में बाहर वोट डालने के लिए और इस विकास यात्रा को कायम रखे।उनके बाद अल्पेश ठाकोर भी अपना वोट देने वहां पहुंचे।

पीएम मोदी भी डालेंगे वोट:

- खबरों के मुताबिक़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट डालने के लिए दिल्ली से अहमदाबाद जाएंगे।

- बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मतदान करेंगे।

2012 के लहराया था बीजेपी का झंडा:

- 2012 के गुजरात चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस को 61 सीटें मिली थीं।

- यहां 93 में से 33 सीटें ओबीसी और 15 सीटें पाटीदार बहुल हैं। दोनों ने कांग्रेस को सपोर्ट किया है। बता दें कि

पीएम ने लोगों से की मतदान करने की अपील

- वोटिंग से पहले आज सुबह पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए गुजरात की जनता से वोटिंग करने की अपील की।

- पहले फेज में 66.75% वोटिंग हुई थी, जो पिछली बार से 4% कम थी।

इन जिलों में वोटिंग :

- आज बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरवली, गांधीनगर, अहमदाबाद, खेडा, महिसागर, पंचमहल, दाहोद, आणंद, वडोदार और छोटा उदेपुर मतदान होना है।

चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किये जाएंगे।

Similar News