'जीत राग' के बाद इमरान खान का 'चीन राग', पैसा बोलता है !

Update:2018-07-26 19:42 IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ सरकार बनाने जा रही है। इमरान ने इसके बाद अपनी सरकार का प्लान जनता के सामने रखा। अपनी विदेश नीति पर बात करते हुए इमरान खान ने चीन का कई बार नाम लिया। इससे उनके चीन की तरफ झुकाव के संकेत मिले हैं।

ये भी देखें : जानिए, इमरान खान ने अपने भाषण में ऐसा क्या कहा जो PM मोदी याद आए

इमरान ने कहा चीन के साथ संबंध और मजबूत हों और CPEC से हम ज्यादा से ज्यादा फायदा ले सकें। 30 साल में 70 फीसदी लोगों को चीन ने गरीबी से निकाला है, इसको लेकर स्टडी की जाएगी। भ्रष्टाचार पर रोक के लिए भी चीन से सीखेंगे।

इसके बाद चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि सामरिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए वह पाकिस्तान की नई सरकार के साथ काम करने को तैयार है।

ये भी देखें : इमरान खान LIVE: हिंदुस्तानी मीडिया ने मुझे बॉलीवुड के विलेन की तरह पेश किया

शुआंग ने उम्मीद भी जताई कि उसका मित्र देश राजनीतिक स्थिरता को बनाए रखेगा। चुनाव के नतीजों के कारण पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंध प्रभावित नहीं होंगे।

आपको बता दें, चीन ने पाकिस्तान में 50 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है।

Tags:    

Similar News