जम्मू और कश्मीर: सेना ने घुसपैठ को किया नाकाम, 2 आतंकी ढेर

Update:2017-09-16 11:49 IST

श्रीनगर: सेना ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। अभियान में हथियारों का बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया है।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि सेना ने नियंत्रण रेखा के माछिल सेक्टर में आतंकवादियों को मार गिराया, जहां से पाक अधिकृत कश्मीर से आए घुसपैठिए घाटी में घुसने का प्रयास कर रहे थे।

सूत्रों ने कहा, "दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। सेना के सतर्क जवानों ने घुसपैठ का प्रयास नाकाम कर दिया। मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है।"

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News