चेन्नई: दूसरी बार दिल के दौरे के बाद तमिलनाडु की सीएम जयललिता की सेहत लगातार गंभीर बनी हुई है। वहीं, उनके उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। एक अंग्रेजी चैनल के हवाले से बताया जा रहा है कि एआईएडीएमके के सभी विधायकों ने एक हलफनामे पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें विधायकों ने जयललिता के बेहद नजदीकी माने जाने वाले पन्नीरसेल्वम पर भरोसा जताया है।
ये भी पढ़ें ...लाइफ के लिए लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर अम्मा, एंजियोप्लास्टी के बाद 24 घंटे बेहद अहम
सूत्रों के मुताबिक, कुछ ही देर में गवर्नर अपोलो अस्पताल पहुंच सकते हैं। इसके बाद उन्हें यह हलफनामा सौंपा जा सकता है। ऐसे में इस बात की अटकलें तेज हो गईं कि पन्नीरसेल्वम राज्य के अगले सीएम हो सकते हैं।
दूसरी तरफ, अपोलो अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि जयललिता को अभी लाइफ सपॉर्ट सिस्टम्स पर रखा गया है। जया लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं। हालांकि, एआईएडीएमके प्रवक्ता पी रामचंद्रन ने कहा कि उनकी हालत में सुधार आया है।
ये भी पढ़ें ...तमिल फिल्मों में जयललिता ने पहनी थी पहली बार स्कर्ट, 6 बार बन चुकी हैं सीएम
आगे की स्लाइड में पढ़ें कौन हैं पनीरसेल्वम...
जानिए कौन हैं पनीरसेल्वम
-ओ पन्नीरसेल्वम जयललिता के बेहद करीबी माने जाते हैं।
-वह दो बार 2001 से 2002 और 2014 से 2015 में तमिलनाडु के सीएम रह चुके हैं।
-साल 2001 में तांसी जमीन घोटाले में जब जयललिता को सजा हुई थी तो उन्होंने पन्नीरसेल्वम को सीएम बनाया था।
-पन्नीरसेल्वम थेवर समुदाय से आते हैं।
-राजनीति में आने से पहले ओ पन्नीरसेल्वम किसान थे।
-एक चाय की दुकान के मालिक के रूप में अपना कैरियर शुरू किया।
-पी विजयलक्ष्मी पन्नीरसेल्वम की पत्नी हैं। उनके तीन बच्चे हैं।
-तमिलनाडु सरकार में पन्नीरसेल्वम की अच्छी पैठ मानी जाती है।
-वह तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका भी निभा चुके हैं।
-वे 1996 से 2001 तक पेरियाकुलम नगरपालिका के अध्यक्ष भी रहे हैं।
-2006 में पन्नीरसेल्वम अन्नाद्रमुक विधायक दल के नेता चुने गए थे।