कमला मिल हादसे में पब मालिकों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

मुंबई पुलिस ने कमला मिल परिसर के एक कमर्शियल बिल्डिंग में अाग लगने की वजहों का खुलासा होने के बाद पब के मालिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है, साथ ही पब मालिकों की सूचना देने वालों को एक लाख रुपये का इनाम भी देने का ऐलान किया है।

Update:2018-01-06 13:15 IST

मुंबई: मुंबई पुलिस ने कमला मिल परिसर के एक कमर्शियल बिल्डिंग में अाग लगने की वजहों का खुलासा होने के बाद पब के मालिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है, साथ ही पब मालिकों की सूचना देने वालों को एक लाख रुपये का इनाम भी देने का ऐलान किया है।

डिप्टी CM ने किया GIC का लोकार्पण, अपने स्कूल पहुंच ताजा की बचपन की यादें

पुलिस ने मझगांव स्थित सांघवी बंधुओं के बंगले के गेट पर भी उनका पता बताने वाले को इनाम देने की घोषणा वाले पोस्टर चिपका दिए हैं। पुलिस ने कृपेश मनसुखलाल सांघवी, जिगर मनसुखलाल सांघवी और एक अन्य सह मालिक अभिजीत अशोक मानकर की तस्वीरों वाले पोस्टर जारी किए हैं।

घटना के बाद से ही पब मालिक कृपेश और जिगर सांघवी और अभिषेक फरार चल रहे हैंं पिछले गुरुवार रात को मुंबई के कमला मिल परिसर के पब में आग लगने की दिल दहला देने वाली घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें तीन के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।

कम जीडीपी पर राहुल का तंज, कहा- सकल विभाजनकारी राजनीति

अग्निकांड पर आई फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बिल्डिंग में ही चल रहे मोजो बिस्त्रो पब में हुक्कों की वजह से आग लगी थी। रिपोर्ट में 1 एबव और मोजो बिस्त्रो पब में नियमों का पालन नहीं करने की बात भी सामने आई। फायर ब्रिगेड की जांच के मुताबिक आग मोजो बिस्त्रो में हुक्कों की वजह से लगी, जबकि मुंबई में हुक्का पार्लर पर प्रतिबंध है । मोजो के पास शराब सर्व करने का लाइसेंस भी नहीं था, लेकिन वो भी वहीं सर्व की जा रही थी, जिस वक्त आग शुरू हुई उस समय मोजो में हुक्का सर्व किए जाने के लिए तैयार किए जा रहे थे।

रिपोर्ट के अनुसार हुक्का सिगड़ी में कोयले को आंच देने के लिए पंखे का इस्तेमाल किया जा रहा था। इससे चिंगारी उठकर पर्दों में लगी। इसके बाद आग मोजो से वन अबव पहुंची। जांच में पाया गया है कि दोनों ही रेस्टोरेंट में नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है। यही नहीं, इमरजेंसी एग्जिट को जाने वाले रास्ते पर सामान भरा था।

हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक लोग घायल हो गए थे। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी जायजा लेने घटनास्थल गए थे ।

Similar News