CBSE Result 2017: इति सिंह लखनऊ, कालिंदी मथुरा से तो रम्या कौशिक मेरठ से टॉपर

Update:2017-05-28 13:02 IST
CBSE Result 2017: इति सिंह बनीं City Topper, तीन लड़कियों को मिले 98.2% अंक

लखनऊ: सेंट्रल बोर्ड फॉर सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की कक्षा 12 के रिजल्ट आज (28 मई) जारी हो गए हैं। इस बार देशभर में अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। इस बार यूपी की तीन छात्राओं को भी 98.2 प्रतिशत अंक मिले हैं।

इस क्रम में वाराणसी के सनबीम स्कूल, भगवानपुर की दो छात्राओं खुशी अग्रवाल और गरिमा लोहिया को 98.2 फीसद अंक मिले हैं। कानपुर के डीपीएस कल्याणपुर शाखा की ऊष्मी टंडन को भी 98.2 फीसद अंक मिले हैं।

रम्या ने हासिल किए 500 में 495 अंक

वहीं, मेरठ की रम्या कौशिक ने सीबीएसई 12 के रिजल्ट में ह्यूमिनिटीज स्ट्रीम में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। रम्या को 500 में 495 अंक मिले हैं। स्कूल प्रबंधन का दावा है कि यह अंक सबसे अधिक है, प्रबंधन ने आॅल इंडिया रैंकिंग में चौथा स्थान पाने का दावा किया है।जबकि मथुरा के रतन लाल फूल कटोरी स्कूल की छात्रा कालिंदी ने भी 99 फीसदी अंक हासिल किया है।

कालिंदी आगरा मंडल में सर्वाधिक अंक पाने वाली

रविवार को घोषित सीबीएसई के 12वीं परीक्षा परिणामों में मथुरा में बेटी अव्वल रही है। छात्रा कालिंदी ने मथुरा टाॅप कर छात्रों को पछाड़ा है। कालिंदी ने आगरा मंडल में सर्वाधिक अंक लाकर मथुरा का गौरव बढाया है।

अनन्य बनना चाहती हैं वकील

सीबीएसई बोर्ड में 98.4 प्रतिशत नंबर पाने वाली अनन्य बाजपेयी ने टॉप कर कानपुर का नाम रोशन किया है। अनन्य बाजपेयी वकील बनना चाहती हैं। उनका कहना है कि समाज में बढ़ रहे महिला उत्पीड़न के खिलाफ लड़ना चाहती हूं।

ये भी पढ़ें ...CBSE 12th RESULT 2017: एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, नोएडा की रक्षा बनीं टॉपर

इति बनीं सिटी टॉपर

-लखनऊ के डीपीएस इंदिरानगर शाखा की छात्रा इति सिंह ने 97.8 फीसदी हासिल किया।

-इति सिंह लखनऊ से टॉपर रहीं।

-मुरादाबाद के केसीएम स्कूल के मृदुल शर्मा ने 97.2 प्रतिशत तथा अक्षित सक्सेना 97 फीसद अंक प्राप्त किए।

-आरएलबी के छात्र विवेक राय को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

-विवेक ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

-सेंट्रल एकेडमी की उजाला पाठक ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।

-आरएलबी की आस्था रौतेला को 97.6 प्रतिशत अंक मिले।

-आस्था रौतेला को 500 में 488 अंक मिले हैं।

-आरएलबी चैयरमेन जयपाल सिंह ने बताया कि 97 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल करने वालों को 25 हजार की छात्रवृति दी जाएगी।

-एलपीएस, गोमतीनगर के प्रियांशु गौतम ने 96.4 फीसदी अंक हासिल किए।

प्रियांशु गौतम ने बताया कि उसके पिता अनिल गौतम एसबीआई में मैनेजर हैं। मां सुमनलता गृहणी हैं। प्रियांशु रोज़ 4 से 5 घंटे पढाई करते थे। ये आगे चलकर क्वांटम मैकेनिक्स में साइंटिस्ट बनना चाहते हैं। इनका 10वी में भी 10 सीजीपीए था।

ये भी पढ़ें ...CBSE 12th RESULT 2017: सीबीएसई के 12वीं क्लास के नतीजे घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

यहां से ये रहे टॉपर

-लखीमपुर के अजमानी इंटरनेशनल स्कूल की पलक तयाल को 96.8 फीसदी अंक मिले हैं।

-गोरखपुर के आरपीएम एकेडमी की प्रज्ञा सिंह ने सीबीएसई इंटर की परीक्षा में 96.6 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं।

-इटावा के विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की निधि को 96.6 फीसदी अंक मिले हैं।

-गोरखपुर के सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र आयुष अग्रवाल को 95.6 प्रतिशत अंक मिले हैं।

-लखीमपुर के अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के विकास वर्मा ने 96.2 फीसदी अंक प्राप्त किया है।

-इटावा के विवेकानंद के आयुष कुमार को 95.8 और सत्यम सिंह को 95.4 फीसद अंक मिले हैं।

-अजमानी के गोविंद गर्ग को 95.2 व किशटू तिवारी 94.2, लखनऊ के केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर के ऋषभ त्रिपाठी को 94.6 प्रतिशत अंक मिले हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखें लखनऊ के विभिन्न स्कूलों के छात्रों की तस्वीरें फोटोग्राफर आशुतोष त्रिपाठी के कैमरे की नजर से

Tags:    

Similar News