नई दिल्ली: गृह मंत्रालय की वेबसाइट रविवार (12 फरवरी) को हैक कर ली गई। मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी की मानें तो इस बात की भनक लगते ही नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर की तरफ से वेबसाइट को फौरन अस्थाई तौर पर 'ब्लॉक' कर दिया गया। फिलहाल पूरी घटना की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले महीने भी संदिग्धों ने नेशनल सिक्योरिटी गार्ड की साइट हैक कर ली थी। जिसके बाद उस साइट पर पीएम नरेंद्र मोदी और देशविरोधी बातें लिख दी थी।
4 महीनों में हैक हुए 700 साइट्स
एक आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, केन्द्र और राज्य सरकारों की करीब 700 से ज्यादा वेबसाइट पिछले चार महीनों में हैक हुई है। साइबर अपराध में शामिल अब तक कुल 8,348 लोगों गिरफ्तार किया गया है।
315 हैकरों को मिली सजा
इन्हीं मामलों पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने लोकसभा में कहा था कि साल 2016 में सरकार के अलग-अलग इकाईयों की 199 वेबसाइटें हैक हुई थी। मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों की मानें तो साल 2015 में 164 वेबसाइट, 2014 में 155 और 2013 में 189 साइट्स हैक की गई थीं। मंत्रालय का कहना है कि गिरफ्तार 8,348 आरोपियों में 315 को सजा भी दिलाई जा चुकी है।