जासूसी के आरोप में पाक दूतावास से अधिकारी को भारत छोड़ने के आदेश,बासित तलब
नई दिल्ली: पाकिस्तानी दूतावास के एक अधिकारी को जासूसी के आरोप के बाद केंद्र सरकार ने उस अधिकारी को तुरंत भारत छोड़ने का आदेश दिया है। भारत सरकार ने इस मामले में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और उन्हें चेतावनी दी। गिरफ्तार अधिकारी के पास से सेना के अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसके अलावा दो और पाकिस्तानी जासूसों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम मौलाना रमजान और जहांगीर हैं।
ज्वॉइंट पुलिस कमीश्नर रविंद्र यादव ने कहा कि रमजान और सुभाष को पाक उच्चायुक्त को खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों राजस्थान के नागौर के रहने वाले हैं। दोनों पिछले एक साल से पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे थे। इनके पास से रक्षा मंत्रालय के नक्शे, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के नाम और कई वीजा बरामद हुआ है।
कैसे मिली जानकारी ?
जानकारी के मुताबिक, इंटेलिजेंस ब्यूरो को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी महमूद अख्तर के पास भारत के गोपनीय दस्तावेज हैं। इसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो ने दिल्ली पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने अख्तर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद दो पाक जासूसों रमजान और जहांगीर को गिरफ्तार किया गया।
दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में अख्तर से पूछताछ की गई। फिलहाल गिरफ्त में आए दोनों जासूसों से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। भारतीय विदेश मंत्रालाय ने पाक राजदूत अब्दुल बासित को भी तलब किया और चेतावनी दी। गौरतलब है कि आईबी ने पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कई अफसरों को बेनकाब किया है, जो जासूसी करते थे।