टेररिज्म और एनवाॅयरमेंट चेंज की चुनौतियों का समाधान बातचीत से संभव

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि टेररिज्म और एनवाॅयरमेंट चेंज की वैश्विक चुनौतियों का समाधान बातचीत और चर्चा से ही खोजा जा सकता है।

Update:2017-08-05 18:14 IST
बातचीत से वैश्विक चुनौतियों का समाधान संभव : मोदी

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि टेररिज्म और एनवाॅयरमेंट चेंज की वैश्विक चुनौतियों का समाधान बातचीत और चर्चा से ही खोजा जा सकता है।

मोदी ने 'संवाद' के दूसरे संस्करण के लिए एक वीडियो संदेश में कहा, "जहां 21वीं सदी का आपस में जुड़ा और आपस में एक दूसरे पर निर्भर विश्व आतंकवाद से लेकर जलवायु पर्वितन तक के लिए लड़ रहा है, वहीं मुझे भरोसा है कि इनके समाधान एशिया के सबसे पुराने बातचीत और चर्चा के रिवाजों से खोजे जा सकते हैं।"

Full View

उन्होंने जोर दिया कि अगर इंसान प्रकृति की रक्षा नहीं करेगा, तो प्रकृति जलवायु परिवर्तन के रूप में प्रतिक्रिया करेगी। मोदी ने कहा, "इंसान को प्रकृति के साथ चलना चाहिए। इंसान को प्रकृति को केवल दोहन का संसाधन नहीं समझना चाहिए, बल्कि उसकी रक्षा करनी चाहिए।"

पीएम ने साथ ही कहा कि पर्यावरण संबंधी कानून और नियम हालांकि किसी भी आधुनिक समाज के लिए जरूरी हैं, लेकिन वे केवल प्रकृति की निम्न स्तर पर ही रक्षा करते हैं।

Similar News