असम दौरे पर पहुंचे PM मोदी, बाढ़ मसले पर अधिकारियों से की चर्चा

बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए गुजरात के बाद आज (1 अगस्त) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम पहुँच गए हैं। राज्य के सीएम सोनोबाल के मुताबिक, पीएम का यह दौरा इलाके में हर साल आने वाली बाढ़ का स्थायी हल तलाशने के लिए है। 

Update:2017-08-01 10:50 IST

गुवाहाटी: बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए गुजरात के बाद आज (1 अगस्त) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम पहुँच गए हैं। राज्य के सीएम सोनोबाल के मुताबिक, पीएम का यह दौरा इलाके में हर साल आने वाली बाढ़ का स्थायी हल तलाशने के लिए है। जानकारी के मुताबिक असम में अबतक कुल 80 लोगो की मौत हो चुकी है।

पीएम मोदी गोवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरडोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे और भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर से सीधे खानापाड़ा पहुंच गए।

खानापाड़ा के बाद मोदी ने एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज का दौरा किया, जहां उन्होंने शीर्ष अधिकारियों से मिलकर बाढ़ और राहत कार्यो का जायजा लिया।

- पीएम मोदी हर साल आने वाली बाढ़ का स्थायी हल तलाशने पर बातचीत करेंगे।

- असम के सीएम सर्बानंद सोनोबाल ने बताया कि मोदी इस मसले पर दो सेशन में बातचीत करेंगे और शाम तक दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

- इससे पहले पिछले मंगलवार को मोदी ने गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था।

कई राज्यों का करेंगे दौरा

- राज्य के कैबिनेट मिनिस्टर हेमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को यहां बताया कि मोदी यहां नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों खासकर असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड और मणिपुर में राहत कार्यों का रिव्यू करेंगे।

- मोदी सबसे पहले सीएम सर्बानंद सोनोवाल, दूसरे मिनिस्टर्स और अफसरों के साथ स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज कैम्पस में बाढ़ के बाद के हालात का रिव्यू करेंगे। इसमें संबंधित राज्यों के सीएम और अफसरों के मौजूद रहने की उम्मीद है।

2-2 लाख मुआवजे का एलान

- असम दौरे से पहले मोदी ने यहां बाढ़-बारिश की वजह से मारे गए लोगों के परिवार वालों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया।

- गंभीर रूप से जख्मी लोगों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

- सोमवार को पीएमओ से की गई ट्वीट में यह जानकारी दी गई।

- इससे पहले मोदी ने राजस्थान और गुजरात की बाढ़ में मारे गए लोगों के परिवार वालों के लिए भी 2-2 लाख रुपए और जख्मी लोगों के लिए 50-50 हजार रुपए मुआवजे का एलान किया था।

आमिर खान ने भी की मदद

- आमिर खान ने भी असम के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य के लिए 25 लाख रुपए का दान किया है।

- सर्बानंद सोनोवाल ने इस पहले के लिए ट्वीट करके आमिर का शुक्रिया अदा किया।

- बता दें कि आमिर अपने परिवार के साथ कई बार असम यात्रा पर जा चुके हैं।

Similar News