पिछली सरकार ने साढ़े 7 साल में जितने हाई-वे बनाए, उससे ज्यादा हमने 4 साल में बनाए: पीएम
गुरुग्राम : पीएम नरेंद्र मोदी ने वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और बल्लभगढ़ से मुजेसर के बीच दिल्ली मेट्रो के नए सेक्शन का उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने साढ़े 7 सालों में जितने हाई-वे बनाए, उससे ज्यादा उनकी सरकार ने सिर्फ साढ़े 4 सालों में बना दिया।
पीएम ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया।
ये भी देखें :किसी भी राज्य की अनुमति के बगैर सीबीआई कुछ नहीं कर सकती
ये भी पढ़ें…मराठा आरक्षण पर फडणवीस बोले- 1 दिसंबर को जश्न के लिए तैयार रहें
ये भी पढ़ें…जाट और मराठा के आरक्षण का भी पक्षधर : नीतीश
ये भी देखें :यूपी: यहां लगे भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के एंट्री बैन वाले बैनर, ये है पूरा मामला
निशाने पर मनमोहन सिंह
आपको बता दें, वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के निर्माण में काफी समय लगा है इसके लिए पीएम मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सरकार को जिम्मेदार बताते हुए मोदी ने कहा, अटकाने, भटकाने और लटकाने की संस्कृति ने जनता का नुकसान किया। प्रधानमंत्री ने कहा, 'इस एक्सप्रेसवे का प्रयोग कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान होना था लेकिन सीडब्लूजी का जो हाल किया, वही इसका भी किया गया।
उन्होंने कहा, जिस तरह इस परियोजना पर काम किया गया, यह एक केस स्टडी है कि कैसे जनता के पैसों को बर्बाद किया गया। शुरुआत में परियोजना पर 12,000 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान था लेकिन लेटलतीफी की वजह से लागत बढ़कर तीन गुनी हो गई।'
पीएम ने कहा अभी कुण्डली- मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे को देश को समर्पित करने का मौका मिला है। इसका पहला चरण 2 वर्ष पहले पूरा हो गया था। दूसरा चरण, जो कुण्डली से मानेसर तक, 83 किलोमीटर लंबा है, उसका आज लोकार्पण किया गया है। इसके साथ ही अब 135 km का ये एक्सप्रेसवे पूरा हो गया है।
�