भारत-बांग्लादेश के बीच 22 समझौतों पर मुहर, मोदी-हसीना बोले- करीब आएंगे, तभी होगा विकास
पीएम मोदी और शेख हसीना की तरफ से जॉइंट स्टेटमेंट भी जारी किया गया जिसमें कहा गया कि दोनों के देशों के साथ आने पर ही विकास की राहें खुलेंगी।
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के बीच शनिवार (08 अप्रैल) को हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय मीटिंग हुई। मोदी और हसीना की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच डिफेंस, सिक्योरिटी और सिविल न्यूक्लियर सेक्टर से जुड़े 22 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। 2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद हसीना की यह पहली भारत यात्रा है। बता दें, कि बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना इन दिनों भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी और शेख हसीना की तरफ से जॉइंट स्टेटमेंट भी जारी किया गया। जिसमें कहा गया कि दोनों के देशों के साथ आने पर ही विकास की राहें खुलेंगी। जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश को 450 करोड़ डॉलर कर्ज़ देने की घोषणा की। साथ ही कहा कि दोनों देश आर्थिक मुद्दों पर मिलकर आगे बढ़ेंगे।
नई दिल्ली से मोदी और हसीना ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए कोलकाता से खुलना तक बस सर्विस और इसी रूट पर एक पैसेंजर ट्रेन के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई। लंबे अरसे बाद फिर से भारत और बांग्लादेश के बीच रेल सेवा शुरू हो रही है।
इससे पहले 1965 में भारत और पाकिस्तान युद्ध के दौरान रेल सेवा बंद कर दी गई थी। यह रेल सेवा भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान को जोड़ेगी। पीएम मोदी ने बांग्लादेश को 50 करोड़ डॉलर के कर्ज की भी घोषणा की। मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति की भी जमकर सराहना की. मोदी ने कहा, बांग्लादेश के साथ दोस्ती का सुनहरा दौर शुरू हुआ है।
यह भी पढ़ें .... बांग्लादेश की PM शेख हसीना पहुंचीं दिल्ली, PM मोदी ने स्वागत के लिया तोड़ा प्रोटोकॉल
पीएम मोदी ने क्या कहा ?
-तीस्ता जल विवाद जल्द सुलझेगा।
-भारत-बांग्लादेश के बीच डीजल सप्लाई के पाइपलाइन बिछाएंगे।
-कोलकाता और बांग्लादेश के बीच बस और ट्रेन सेवा से फायदा होगा।
-हम बांग्लादेश को बिजली की सप्लाई और बढ़ाएंगे।
-साल 1971 की लड़ाई के योद्धाओं का सम्मान भारत का सम्मान है।
-भारत हमेशा से बांग्लादेश के विकास के लिए खड़ा रहा है।
-बांग्लादेश में निवेश के लिए भारत की कई कंपनियां समझौते करेंगी।
-बांग्लादेश के साथ दोस्ती का स्वर्णिम अध्याय शुरू हुआ है।
शेख हसीना ने क्या कहा?
-दोनों देशों की सीमाओं को आपराधिक गतिविधियों से सुरक्षित करना है।
-कोलकता और बांग्लादेश के बीच ट्रेन और बस सेवा से फायदा होगा।
-दोनों देशों के बीच आवागमन से फायदा होगा।