PM ने की सर्वदलीय बैठक, कहा- इस सत्र में लोगों से जुड़े मुद्दों पर हो बात

Update:2016-11-15 19:41 IST

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत बुधवार से होने जा रही है। एक दिन पहले केंद्र सरकार ने मंगलवार शाम को सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक के केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि बैठक में शीतकालीन सत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। सभी पार्टियों ने अपनी राय जाहिर की। पीएम मोदी ने सभी पार्टियों से अपील की है कि वे इस सत्र को चर्चा के लिए इस्तेमाल करें और लोगों की भलाई से जुड़े मुद्दों पर बात हो।

'विपक्ष की एकजुटता नहीं टूटेगी'

सर्वदलीय बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस के प्रमुख नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 'इस बार सरकार विपक्ष की एकजुटता तोड़ने का कितना भी प्रयास करे, हम नहीं टूटेंगे। हम वन रैंक वन पेंशन, किसान से जुड़े मुद्दे सहित अन्य पर चर्चा करना चाहते हैं।

विपक्ष दिखेगा एकजुट

गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद संसद के इस सत्र में यही मुद्दा छाए रहने की संभावना है। जाहिर है कि विपक्ष हमलावर और एकजुट होकर केंद्र सरकार पर हमला करेगा।

सभी दलों के नेता बैठक में पहुंचे

बैठक में सीपीआई, सीपीएम, एनसीपी, आरजेडी, जेडीयू, टीएमसी के नेता शामिल हुए। इसके अलावा समाजवादी पार्टी और बीएसपी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा भी शामिल हुए।

Similar News