Presidential Election: चुनावी हार-जीत से परे भारत का अगला राष्ट्रपति होगा दलित

Update:2017-07-17 14:57 IST

नई दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने सोमवार को खुशी जाहिर करते हुए कहा कि चुनावी हार-जीत से परे भारत का अगला राष्ट्रपति दलित होगा।

ये भी देखें: राष्ट्रपति चुनाव: सपा नेता शिवपाल यादव का दावा- पार्टी के कई नेताओं ने कोविंद को दिया वोट

मायावती ने अपना वोट देने के बाद कहा, "जब भी चुनाव होता है कोई एक व्यक्ति जीतता है, और दूसरा हारता है। हालांकि, मैं खुश हूं कि जो भी नतीजा हो एक अनुसूचित जाति का व्यक्ति राष्ट्रपति बनने जा रहा है। यह हमारे आंदोलन और हमारी पार्टी के लिए खुशी का क्षण है।"

राष्ट्रपति पद के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्षी पार्टियों की संयुक्त उम्मीदवार पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बीच सीधा मुकाबला है। दोनों ही दलित वर्ग से हैं।

Tags:    

Similar News