राष्ट्रपति चुनाव 2017: राजनाथ-वेंकैया से मुलाकात के बाद बोली कांग्रेस- 'हमसे ही पूछा उम्मीदवार का नाम'

देश में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीति गर्म है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही राष्ट्रपति पद के लिए एक सर्वमान्य उम्मीदवार को खड़ा करने की बात कह रहे हैं। इनसब के बीचचुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू, सोनिया गांधी से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे।

Update:2017-06-16 12:05 IST

नई दिल्ली: देश में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीति गर्म है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही राष्ट्रपति पद के लिए एक सर्वमान्य उम्मीदवार को खड़ा करने की बात कह रहे हैं। इन सब के बीचचुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू, सोनिया गांधी से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे।

बीजेपी ने नाम पेश नहीं किया, हमसे पूछा-कांग्रेस

- सोनिया और बीजेपी नेताओं के बीच ये मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली।

- बैठक में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल थे।

- बीजेपी नेताओं के संग बैठक के बाद आजाद और खड़गे ने मीडिया से कहा कि बीजेपी नेताओं ने राष्ट्रपति पद के लिए किसी उम्मीदवार का नाम नहीं पेश किया।

- कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस से ही राष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम पूछा।

28 जून तक होगा नॉमिनेशन

- प्रेसिडेंट इलेक्शन के लिए नॉमिनेशन का प्रॉसेस 28 जून तक चलेगा।

- स्क्रूटनी 29 जून को होगी। जरूरी हुआ तो 17 जुलाई को प्रेसिडेंट इलेक्शन के लिए वोटिंग होगी और फिर 20 जुलाई को काउंटिंग की जाएगी।

चर्चित उम्मीदवार

1. आडवाणी (एनडीए)

2. ई श्रीधरन (एनडीए)

3. सुषमा स्वराज (एनडीए)

4. सुमित्रा महाजन (एनडीए)

5. गोपालकृष्णग गांधी (यूपीए)

इन 6 लोगों ने किया नॉमिनेशन

1) के पद्मराजन- तमिलनाडु

2) आनंद सिंह कुशवाहा- मध्य प्रदेश

3) ए. बालाराज- तेलंगाना

4) सायरा बानो मोहम्मद पटेल- मुंबई

5) मोहम्मद पटेल अब्दुल हमीद- मुंबई

6) कोंडेकर विजयप्रकाश- पुणे

कैसे होगा राष्ट्रपति चुनाव ?

- 4896वोटर राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा ले सकेंगे। इनमें 4120 MLAs और 776 MPs शामिल हैं।

- 20 AAP के विधायकों के खिलाफ हाउस ऑफ प्रॉफिट के मामले में केस चल रहा है। लेकिन इलेक्शन कमीशन का कहना है कि आज की बात करें तो ये लोग वोट डाल सकेंगे।

-12 नॉमिनेटेड राज्यसभा मेंबर्स भी वोट नहीं डाल सकेंगे। इसके अलावा, लोकसभा में दो एंग्लो-इंडियन कम्युनिटी के नॉमिनेटेड मेंबर्स भी वोट नहीं डाल सकेंगे।

- 10खाली सीटें हैं राज्यसभा की, जिनके लिए चुनाव की घोषणा राष्ट्रपति चुनाव के बाद ही की जाएगी।

इतने वोट जरूरी

- किसी भी दल को अपनी पसंद का प्रेसिडेंट बनाने के लिए 50% यानी 5,49, 442 वोटों की जरूरत है।

किसके पास कितने वोट ?

NDA

- लोकसभा, राज्यसभा और स्टेट असेंबली को मिलाकर टोटल 5,2,371 वोट होते हैं। एनडीए का टोटल वोट पर्सेंटेज 48.10 फीसदी है।

UPA

- साझा कैंडिडेट उतारने की स्थिति में सभी अपोजिशन पार्टियां एक हो जाती हैं तो टोटल वोट 5,68,148 होंगे, यानी करीब 51.90%। ये प्रेसिडेंट बनाने के लिए काफी है।

Similar News