अमेरिका सहित 3 देशों की यात्रा पर निकले PM मोदी, पुर्तगाल में होगा पहला पड़ाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में शनिवार को पुर्तगाल के लिए रवाना हुए, जिसके तहत वह अमेरिका और नीदरलैंड भी जाएंगे।

Update:2017-06-24 09:57 IST
PM मोदी दो दिवसीय यात्रा पर लखनऊ पहुंचे, CM योगी-गवर्नर नाइक ने की अगुवानी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में शनिवार को रवाना हुए, जिसमें वह अमेरिका और नीदरलैंड भी जाएंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ट्विटर पर बताया गया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुर्तगाल के लिए रवाना। इसके बाद वह महत्वपूर्ण द्विपक्षीय दौरों के लिए अमेरिका और नीदरलैंड जाएंगे।"

मोदी 26 जून को अमेरिका जाएंगे। अपनी यात्रा के तीसरे चरण में 27 जून को वह नीदरलैंड मे रहेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले के अनुसार, मोदी की इस अमेरिका यात्रा का विशेष महत्व है। पिछले साल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद यह उनका पहला दौरा होगा, जब वह नए राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) से मुलाकात करेंगे ।

मोदी अमेरिका रवाना होने से पहले लिस्बन में भारतीय मूल के पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा के साथ भी वार्ता करेंगे।

मोदी तीन देशों के अपनी यात्रा के अंतिम चरण में नीदरलैंड जाएंगे, जहां वह हेग में प्रधानमंत्री मार्क रट के साथ वार्ता करेंगे।

 

Similar News