चेन्नई: सुपरस्टार रजनीकांत राजनीति में आएँगे या नहीं? ये सवाल पिछले काफी समय से हर किसी के मन में था। आज रजनी दादा ने सबका इंतजार खत्म करते हुए राजनीति में एंट्री का ऐलान कर दिया है। चेन्नई के राघवेंद्र हॉल में अपने फैंस के बीच उन्होंने ये ऐलान किया।
साल 2017 के अंतिम दिन यानी कि आज तमिल सिनेमा में भगवान का दर्जा प्राप्त अभिनेता रजनीकांत ने एक बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि वो राजनीति में कदम रख रहे हैं।
ना बीजेपी ना कांग्रेस, बनाएंगे अपनी खुद की पार्टी
- रजनी ने ऐलान किया कि वो खुद की पार्टी बनाएंगे।
- उन्होंने कहा कि वो तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
- माना जा रहा है कि रजनी के राजनीति में आने से काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
कुछ दिन पहले ही की थी चर्चा:
- रजनी ने हाल ही में कहा था कि वो 31 तारीख को सारे सस्पेंस खत्म कर देंगे इसलिए आज सबको अपने इस सितारे के बयान का इंतजार था।
- रजनीकांत ने कहा था, 'मेरे राजनीति में आने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। मैं अपना निर्णय 31 दिसंबर को बताउंगा। मैं राजनीति में नया नहीं हूं। मुझे पता है कि राजनीति में आने के बाद क्या नुकसान है, यही कारण है कि मैं अनिच्छुक हूं।'