नीतीश के भोज पर मोदी एब्सेंट, तेजस्वी बोले- धीरे-धीरे लिए जाएंगे सारे बदले

पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर चर्चा थी कि वह सीएम नीतीश कुमार के साथ भोज करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह दिल्ली लौट गए।

Update:2017-08-26 17:37 IST
नीतीश के भोज पर मोदी एब्सेंट, तेजस्वी बोले - सारे बदले लिए जायेंगे धीरे-धीरे

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार (26 अगस्त) को बिहार में सत्ता परिवर्तन होने के बाद पहली बार सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी के साथ राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने बाढ़ के बाद चलाए जा रहे राहत और पुनर्वास कार्यों की भी समीक्षा की। पीएम ने माना है कि बाढ़ से बिहार को काफी क्षति हुई है। पीएम ने तत्काल 500 करोड़ रुपए भेजने की बात कही है। उन्होंने कहा कि नुकसान के आकलन के बाद राशि और भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें .. बिहार: बाढ़ग्रस्त जिलों के लिए PM मोदी ने किया 500 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान

पीएम के बिहार दौरे पर चर्चा थी कि वह सीएम नीतीश कुमार के साथ भोज (लंच) भी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह दिल्ली लौट गए। इस पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है।

यह भी पढ़ें ... लालू का दावा, 27 अगस्त की रैली में शरद, ममता, अखिलेश समेत 21 नेता करेंगे शिरकत

पीएम मोदी के नीतीश के आमंत्रण पर लंच में शामिल न होने पर तेजस्वी ने कहा कि धीरे-धीरे पीएम नीतीश से सारे बदले लेंगे। तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता बाढ़ के कहर से जुझ रही है और पीएम ने सिर्फ 500 करोड़ रुपए की मदद की। जबकि 2008 में यूपीए के शासनकाल में 1100 करोड़ की मदद दी गई थी। इस पर सीएम नीतीश क्या कहेंगे?'

बता दें कि राज्य के 19 जिलों के 186 प्रखंडों की 1.61 करोड़ से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है। बाढ़ की चपेट में आने से अब तक 418 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें ... BJP हटाओ, देश बचाओ रैली से पहले ‘तेजस्वी’ का ‘बाहुबली’ अवतार

रविवार को बिहार में है लालू की बीजेपी हटाओ, देश बचाओ रैली

बिहार में महागठबंधन की सरकार टूटने के बाद राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। 27 अगस्त को होने वाली रैली की तैयारी मे उन्होंने पूरे प्रदेश का दौरा भी किया। जबकि रैली के ठीक एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर आए। इसके भी सियासी मायने निकले जा रहे हैं। राजद की इस रैली को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को मजबूती मिलने के तौर पर देखा जा रहा है। रविवार को बिहार में राजद की यह रैली पटना के गांधी मैदान है।

रैली की तैयारी

लालू की रैली को लेकर बिहार पुलिस के चार हजार जवानों की तैनाती की गई है। प्रशासन ने राजधानी पटना की नाकेबंदी कर दी है। सीसीटीवी कैमरे के जरिए पटना के भीड़भाड़ वाले इलाके समेत पूरे गांधी मैदान की मॉनिटरिंग की जाएगी।

यह भी पढ़ें ... लालू की रैली में शामिल नहीं होंगे राहुल गांधी, नार्वे यात्रा का प्लान जो है

रैली के उत्साह पर तेजस्वी का ट्वीट

लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि राजद के महारैला को लेकर हर उम्र के लोगों मे ग़ज़ब उत्साह है। देखे वीडियो कैसे एक उम्रदराज़ बाबा गाड़ी के आगे रैली के उत्साह को लेकर झूम रहे है।

रैली में शामिल होंगी ये पार्टियां

लालू की बीजेपी भगाओ, देश बचाओ रैली में टीएमसी, कांग्रेस, सपा, एनसीपी, भाकपा, आरएलडी, जदयू, जेएमएम, जेवीएम, डीएमके, केरल कांग्रेस, आरएसपी, एआईयूडीएफ, और जेडीएस के कुल 21 नेताओं के आने की संभावना है।

अगली स्लाइड में देखिए तेजस्वी यादव के ट्वीट













Similar News