नीतीश पर तेजस्वी का जुबानी वार, बोले- हिम्मत होती तो मुझे बर्खास्त करते
बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करने को लेकर चल रहे जोरदार हंगामें और बहस के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने जोरदार हमला बोला और कहा सीएम में हिम्मत होती तो मुझे बर्खास्त करते । सीएम बताएं कि
पटना: बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करने को लेकर चल रहे जोरदार हंगामें और बहस के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने जोरदार हमला बोला और कहा सीएम में हिम्मत होती तो मुझे बर्खास्त करते । सीएम बताएं कि अपने कार्यकाल में मैंने कौन सा भ्रष्टाचार किया ।
तेजस्वी ने सीएम को बुलाया बॉस
तेजस्वी ने नीतिश कुमार को बॉस कह कर संबोधित किया और कहा कि उनसे कभी इस्तीफा नहीं मांगा गया। उनमें हिम्मत होती तो मुझे बर्खास्त कर देते। उनका अब तक का काम बेदाग रहा है। कभी कोई गड़बड़ी नहीं होने दी। उनको जिस विभाग का काम मिला उन्होंने इमानदारी से उसे पूरा किया। तेजस्वी का दावा था कि बिहार के उनकी बेदाग छवि से वो लोकप्रिय होते जा रहे थे जिसे नीतिश कुमार सहन नहीं कर सके।
ये भी पढ़ें... लालू यादव ने कहा- तेजस्वी तो बहाना था, नीतीश को बीजेपी की गोद में जाना था
उन्होंने कहा कि मेरे पिता पर आरोप लगा कि पुत्र मोह में बिहार में महागठबंधन टूट गया जबकि सच तो ये है कि भाई मोह में मेरे पिता ने नीतिश कुमार को सीएम की कुर्सी सौंप दी थी। नीतीश कुमार राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद को अपना बड़ा भाई मानते हैं ।
बीजेपी के साथ नीतीश कुमार की सेटिंग पहले से ही चल रही थी। मेरे इस्तीफे को तो जदयू ने बहाना बनाया । तेजस्वी बोले ये कौन सी विचारधारा है ,कभी बीजेपी तो कभी राजद। साम्प्रदायिकता से लड़ने की बात करने वाले नीतिश कुमार बीजेपी की गोद में बैठ गए।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने उन मतदाताओं का भी अपमान किया ओर उनके साथ धोखा किया जिन्होंने महागठबंधन को सरकार बनाने के लिए वोट किया था। निजी रूप से तो नीतिश कुमार की कोई हैसियत थी ही नहीं। यदि अकेले चुनाव लड़ते तो एक दो सीट पर ही सिमट जाते । वो तो राजद का साथ था कि उनकी पार्टी को 71 सीटें मिल गईं ।
ये भी पढ़ें... लालू बोले- नीतीश हैं हत्या के आरोपी, महागठबंधन की हो रही भ्रूणहत्या
दूसरी ओर राजद के वरिष्ठ नेता और लालू प्रसाद यादव के करीबी शिवानंद तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी विपक्ष की राजनीति के लिए पूरी तरह से तैयार है । विधानसभा में चल रहे हंगामें में राजद भले ही गुप्त मतदान की मांग कर रहा हो लेकिन बाहर उसने अपनी हार स्वीकार कर ली है ।