माल्या को मिली 4 दिसंबर तक जमानत, बोले- मैं भगोड़ा नही हूं'
लंदन की कोर्ट में विजय माल्या के प्रत्यर्पण की सुनवाई खत्म हो गई है। माल्या को 4 दिसंबर तक जमानत मिल गई है। इस केस पर अगली सुनवाई
दिल्लीः लंदन की कोर्ट में विजय माल्या के प्रत्यर्पण की सुनवाई खत्म हो गई है। माल्या को 4 दिसंबर तक जमानत मिल गई है। इस केस पर अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी। बता दें भारत से बैंकों का 9 हजार करोड़ का लोन बिना चुकाए विदेश जा चुके विजय माल्या के केस पर लंदन की अदालत में सुनवाई चल रही थी जो खत्म हो गई है।
- भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने मंगलवार को कहा कि वह किसी भी अदालत से बचकर नहीं भागे हैं।
- भारत में बैंक कर्जो को न चुकाने के मामले में वांछित माल्या ने एक बार फिर अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को खारिज किया है।
- अपने प्रत्यर्पण को लेकर सुनवाई के दौरान अदालत में पेशी से पहले माल्या ने कहा, "मुझे कुछ नहीं कहना है, क्योंकि अदालत में सुनवाई चल रही है। और, मैं अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज करता हूं और आगे भी करता रहूंगा।"
इंग्लैंड की न्याय व्यस्था की तारीफ करते हुए माल्या ने कहा कहा मुझे ख़ुशी है कि मुझे एक साफ़ सुथरी न्याय व्यस्था के सामने अपना केस रखने का मौका मिला। विजय माल्या ने जमानत मिलने के बाद कहा कि ‘मुझे चोर नहीं कहा गया था।
- भारत में 17 बैकों का नौ हजार करोड़ रुपये लेकर भागे उद्योगपति विजय माल्या के खिलाफ आज लंदन के कोर्ट में सुनवाई चल रही थी।
- सूत्रों से खबर आई थी कि भारत की जांच एजेंसियों कोर्ट में माल्या के खिलाफ दोहरी अपराधिता का मामला भी उठाया है।
- दोहरी आपराधिकता का मतलब ये है कि सिर्फ भारतीय कानून ही नहीं ब्रिटेन के फ्राड एक्ट 2006 के हिसाब से भी माल्या को आरोपी बताया जाएगा।
- भारतीय कोर्ट एजेंसियां कोर्ट में ये साबित करने की कोशिश करेंगी कि ब्रिटिश कानून के नजर में भी माल्या ने बैंक से लेनदेन में ईमानदारी नहीं दिखाई।