पांच हजारी क्लब में कोहली की 'विराट' एंट्री, 25 रन बनाते ही किया आंकड़ा पार

रोज नई उचाईंयां छू रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम शनिवार 2 दिसंबर को एक और रिकार्ड जुड गया। टेस्ट में आज 25 रन

Update:2017-12-02 12:48 IST

नई दिल्ली: रोज नई उचाईंयां छू रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम शनिवार 2 दिसंबर को एक और रिकार्ड जुड गया। टेस्ट में आज 25 रन बनाते ही वो पांच हजारी क्लब में शामिल हो गए। यह कारनामा उन्होंनें अपने 63वें मैच में हासिल किया। हालांकि इस मामले में पूर्व टेस्ट ओपनर सुनील गावस्कर अभी भी शीर्ष पर बने हुए हैं।

गावस्कर से इतने पीछे विराट:

- विराट भारत के 11वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट में पांच हजार रन का आंकडा पार किया है। इसके लिय उन्होंनें 105 पारी तक इंतजार किया। वो सुनील गावस्कर से 10 पारी पीछे हैं। गावस्कर ने 95 पारी में ही ये कारनामा कर दिखाया था।

गावस्कर ने 1971 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच की शुरूआत करते ही चार मैच में 774 रन ठोंक डाले थे।

विराट अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अब तक 51 शकत लगा चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में उनके 32 और टेस्ट मैच में 19 शतक हैं । श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की इस सीरीज में विराट पहले दो मैचों में शकत जड चुके हैं।

इससे पहलेपांच हाजर या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सुनील गावस्कर,वीरेन्द्र सहवाग,सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड, दिलीप वेंगसरकर, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, जी आर विश्वनाथ, अजहरूद्दीन और कपिलदेव हैं ।

Similar News