गणतंत्र दिवस पर किडनैप बच्चे को पुलिस ने छुड़ाया, एक अपराधी मारा गया

दिल्ली में स्कूल बस से किडनैप हुए 5 साल के बच्चे को पुलिस ने सोमवार देर रात गाजियाबाद से छुड़ा लिया। मामले के दोआरोपी पकड़े गये हैं। कार्रवाई के दौरान हुई गोलीबारी में एक आरोपी मारा गया। दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने कहा कि फिलहाल पुलिस आगे

Update:2018-02-06 13:18 IST

नई दिल्ली: दिल्ली में स्कूल बस से किडनैप हुए 5 साल के बच्चे को पुलिस ने सोमवार देर रात गाजियाबाद से छुड़ा लिया। मामले के दोआरोपी पकड़े गये हैं। कार्रवाई के दौरान हुई गोलीबारी में एक आरोपी मारा गया। दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने कहा कि फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। जिस वक्त बच्चे को अगवा किया गया था, उस वक्त दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां चल रही थीं।

- पिछले दस दिन से पुलिस किडनैपर्स को पकड़ने की कोशिश कर रही थी।

- 28 जनवरी को बच्चे के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि किडनैपर्स ने उनसे 50 लाख की फिरौती मांगी है। पुलिस के लिए ये सुराग अहम साबित हुआ।

- बता दें कि 25 जनवरी को दिल्ली के दिलशाद गार्डन से स्कूल बस से बच्चे को अगवा कर लिया गया था। किडनैपर्स ने बस ड्राइवर को जख्मी कर दिया था।

- दिल्ली क्राइम ब्रांच के अफसर आरपी उपाध्याय के मुताबिक, जानकारी मिली थी कि बच्चे को गाजियाबाद में रखा गया है। किडनैपर्स ने बच्चे को साहिबाबाद के अपार्टमेंट में छिपाकर रखा था।

- "किडनैपर्स ने पुलिस पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी मारा गया। जबकि 2 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया। बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है।"

परिजन के मुताबिक़

- बच्चे के दादा ने कहा कि हमें रात एक बजे सूचना मिली कि उसे छुड़ा लिया गया है।

- हम तुरंत पुलिस के पास पहुंचे और उन्होंने बच्चे को हमारे सुपुर्द कर दिया।

- डॉक्टर का कहना है कि उसे फिलहाल आराम की जरूरत है।

Similar News