UP Politics: कैराना से बीएसपी प्रत्याशी श्रीपाल राणा ने किया जीत का दावा, बताया यह गणित

UP Politics: लोकसभा क्षेत्र में शिक्षा के लिए एक भी यूनिवर्सिटी नहीं है। एजूकेशन के क्षेत्र में जीरो है।;

Update:2024-04-14 12:51 IST

BSP candidate Shripal Rana (Pic:Newstrack)

UP Politics: यूपी के हाट सीटों में से एक पश्चिमी यूपी के कैराना लोकसभा सीट से इस बार त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिलेगा। बसपा ने श्रीपाल राणा को यहां से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। राणा लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनका दावा है कि वे यहां से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक वे 450 गांवों का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जनता का मुझे भारी समर्थन मिल रहा है। मैं क्षेत्र को धर्म या जातिवाद में नहीं बांटना चाहता हूं।

हालात वही हैं जो पहले थे

उन्होंने कहा कि कैराना लोकसभा क्षेत्र में शिक्षा के लिए एक भी यूनिवर्सिटी नहीं है। एजूकेशन के क्षेत्र में जीरो है। मेडिकल के क्षेत्र में भी कोई अच्छी स्थिति नहीं है। बात हम Metro की करते हैं, लेकिन गांव और गली स्तर पर जाएं तो हालात वही हैं जो पहले थे। जब उनसे पूछा गया कि यहां सपा और भाजपा के प्रत्याशी राजनीति घराने से हैं और उन्हें राजनीति का बड़ा अनुभव है तो इस पर उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है अगर आप जनता के साथ जुड़ते हैं और डेवलपमेंट करते हैं तो आप आम इंसान भी हैं तो आपको पहचान मिलेगी। कैराना पलायन, अपराध और रंगदारी के लिए जाना जाता है। इस पर उन्होंने कहा कि तीन-चार दिन से मैं कैराना कस्बे का दौरा किया हूं। यहां पर गंगाजमुनी तहजीब देखने को मिली है। ये कौन लोग कर रहे हैं मुझे नहीं पता।

और बता दिया अपनी जीत का गणित

उन्होंने कहा कि मुझे क्षत्रिय समाज का समर्थन है। वहीं यहां पर बहन मायावती जिस एससी समाज से आती हैं उस समाज का साढे़ तीन लाख वोट है। वहीं मुस्लिम राजपूत का वोट भी यहां डेढ़ लाख हैं। इन सबका समर्थन मुझे मिल रहा है। यहां से बीएसपी की जीत तय मानी जा रही है। कैराना लोकसभा सीट पर मुकाबला बसपा, सपा और भाजपा के बीच है। बसपा ने यहां से श्रीपाल राणा को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं सपा से इकरा हसन चुनाव लड़ रही हैं। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदीप चैधरी को यहां से मैदान में उतारा है।

Similar News