इन राज्यों से महाराष्ट्र आने वालों को RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य

महाराष्ट्र सरकार ने केरल, गोवा, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, और उत्तराखंड को 'संवेदनशील स्थान' घोषित किया है।

Report By :  Admin
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-04-19 10:45 IST

महाराष्ट्र सरकार (डिजाइन पोटो- सोशल मीडिया)

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने सख्त कदम उठाया है। कोरोना पर लगाम लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने केरल, गोवा, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, और उत्तराखंड से आने वाले यात्रियों के लिए नकारात्मक आरटी-पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है।

आपको बता दें कि कोरोना ने महाराष्ट्र के अलावा केरल, गोवा, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, और उत्तराखंड में भी कोहराम मचा रखा है। इन राज्यों को कोरोना का 'संवेदनशील स्थान' (Places of Sensitive Origin) माना जा रहा है। यही वजह है कि महाराष्ट्र में केरल, गोवा, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, और उत्तराखंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है।

RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंते (Sitaram Kunte) ने आदेश दिया है कि महाराष्ट्र सरकार ने केरल, गोवा, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, और उत्तराखंड को 'संवेदनशील स्थान' (Places of Sensitive Origin) घोषित किया है। इन स्थानों से जाने वाले यात्रियों को महाराष्ट्र में प्रवेश करने के 48 घंटे के भीतर निगेटिव आरटी-पीसीआर (RT-PCR) परीक्षण रिपोर्ट की आवश्यकता होगी। साथ ही राज्य में प्रवेश करने वाले सभी यात्री 15 दिन के होम क्‍वारंटाइन (Home quarantine) में रहना अनिवार्य होगा। यदि नियमों कै उल्लंघन हुआ उन पर 1000 रुपए का जुर्माना लगेगा।

आदेश (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही यात्रा की दी जाए अनुमति

इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे से भी अनुरोध किया है कि "ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही उन्हें यात्रा करने की अनुमति दी जाए। अन्यथा उन्हें सफर करने से रोक दिया जाए।

24 घंटों में मिलें 68,631 नए कोरोना के मामले

बताते चलें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 68,631 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए, जिसमें से 45,654 कोरोना के मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है, जबकि कोरोना से 503 लोगों की मौतें हुई हैं। राज्य में कोरोना के 6,70,388 मामलेक सक्रिय है।

Tags:    

Similar News