यूपी में हैवानियत: दो दिनों से लापता छात्राओं के मिले शव, एक की निकाली आंखे
इटावा: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रनिया इलाके से लापता हुई तीन छात्राओं में से दो का शव पुलिस ने गुरुवार तड़के इटावा जिले से बरामद कर लिया। दोनों 11वीं कक्षा में पढ़ती थीं। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या और अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। दोनों के साथ हैवानियत की हदे पार की गयी थी मिली लाशों में से एक लड़की की आँखे तक हत्यारों ने निकाल ली थी।
पुलिस के मुताबिक 18 वर्षीय योगिता और 17 वर्षीय हिमानी सोमवार को कानपुर के रनिया इलाके से लापता हुई थीं। दोनों को आखिरी बार स्कूल जाते समय देखा गया था। वहीं, इसी दौरान लापता हुई तीसरी लड़की लक्ष्मी का कोई पता नहीं चला है।
मिले शवों में योगिता की आंखें निकाल ली गईं जबकि हिमानी के मुहं में कपडा ठूंसा हुआ था । लापता लड़कियों के परिजनों ने बुधवार को रनिया पुलिस थाने के बाहर काफी हंगामा किया था जिसके बाद थाना प्रभारी रामकृष्ण गंगवार को निलंबित कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने बताया कि दोनों छात्राओं के शव बरामद होने के बाद परिजनों की तहरीर पर कुलदीप सिंह नामक एक शख्स और अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण व हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
--आईएएनएस