लखनऊ: नयत्री स्टूडियो ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स की तरफ से गांधी भवन में आईकान डांस चैम्पियनशिप का आयोजन रविवार को किया गया। इस चैम्पियनशिप में विभिन्न शहरों के चुने हुए दो दर्जन से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट जॉइंट डायरेक्टर एजुकेशन, ललिता प्रदीप मौजूद रहीं।
उनके साथ नयत्री स्टूडियो ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स की डायरेक्टर विधि अग्रवाल भी उपस्थित थी। ये प्रोग्राम तीन चरणों में हुआ। जिसमें सिंगिंग, इंस्ट्रूमेंट्ल, डांस और फैशन शो का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी परफार्मेंस से आडियंस का दिल जीत लिया।
इन गानों पर बजी तालियां
अनन्या ने दिल मेरा चुराया क्यों...गाना सुनाया। उसके गाने ने आडियंस का मन मोह लिया। श्रोताओं ने तालियों की गूंज से उसकी हौसला आफजाई की। उसके बाद सुनीता ने ‘लड़की ब्यूटीफुल’... मुस्कान ने ‘तेरी आंखो का ये काजल’... और पूजा ने ‘सनम रे’.. गाने पर अपनी प्रस्तुति दी। श्रोताओं ने उनके गाने की काफी प्रशंसा की।
गुरप्रीत ने ‘हाईरेटेड गबरू’ आकाश ने ‘सपनों में रोज आये’ गाने पर डांस पेश किया। दर्शकों ने उनके डांस की काफी प्रशंसा भी की। वन्दे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।