नवनीत सहगल समेत UP के इन चार IAS अफसरों को मिली नीति आयोग की मान्यता
भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के चार आईएएस अधिकारियों के नीति उद्योग के पॉलिसी ड्राफ्ट को चुना है, जो पूरे देश के अधिकारियों द्वारा तैयार किए गए और भेजे गए ड्राफ्ट में से हैं।
लखनऊ: भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के चार आईएएस अधिकारियों के उद्योग के पॉलिसी ड्राफ्ट को चुना है, जो पूरे देश के अधिकारियों द्वारा तैयार किए गए और भेजे गए ड्राफ्ट में से हैं।
1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी नवनीत सहगल और तीन महिला अधिकारी डिंपल वर्मा (1989), कल्पना अवस्थी और अर्चना अग्रवाल (1 990 दोनों) इस मान्यता को पाने के लिए प्रतिष्ठित अधिकारियों में शामिल हैं।
यह उनके मध्य कैरियर प्रशिक्षण मॉड्यूल का हिस्सा था, जहां सभी कैडर के अधिकारियों को उनके संबंधित ड्राफ्ट तैयार करने और उन्हें आयोग भेजने को कहा गया था।
नीति आयोग ने 82 में से 20 ड्राफ्ट का चयन किया है जिसमें यूपी कैडर अफसरों के चार अधिकारी शामिल थे।
ये अधिकारी 13 अक्टूबर तक मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (एलबीएसएनएए) के तीन सप्ताह के प्रशिक्षण सत्र में थे।