Jammu and kashmir: आतंकवादियों ने अपहृत 3 पुलिसकर्मियों की हत्या की

Update:2018-09-21 13:24 IST

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने अपहृत 3 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने कहा, "कापरान गांव से सुबह गोलियों से छलनी तीन शव बरामद किए गए। मारे गए पुलिसकर्मियों की पहचान फिरदौस अहमद कुचीई, निसार अहमद दोबी और कुलदीप के रूप में की गई है।"

रिपोर्टो के अनुसार, जिस नागरिक को अगवा किया गया था, उसे सुरक्षित छोड़ दिया गया।

कापरान और बाटगुंड गांवों से गुरुवार रात को इन चारों को अगवा किया गया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) थे।

आतंकवादी लगातार एसपीओ को अपनी नौकरी छोड़ने या खामियाजा भुगतने की धमकी देते रहे हैं।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News