डांस का स्टेज बना युद्ध का मैदान, जब ठुमके लगाने उतरी हरियाणा की जान

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौपला पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के वार्षिक उत्सव पर रागनी कम्प्टीशिन का आयोजन किया गया।हरियाणा की मशहूर सिंगर सपना चौधरी भी शामिल हुई।रागनी में सपना चौधरी के आने पर आयोजित के साथ-साथ पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किये।

Update:2016-11-04 16:29 IST

हापुड़: हरयाणा की कटरीना सपना चौधरी ने एक बार फिर अपने ठुमकों और लटकों-झटकों से लड़कों के दिलों में खलबली मचा दी है। सपना का डांस देख लोग कुछ यूँ बेकाबू हो गए की रंगारंग कार्यक्रम का स्टेज कब युद्ध का मैदान बन गया पता ही नहीं चला। रागनी कार्यक्रम में हरियाणा की मशहूर सिंगर सपना चौधरी का डांस देखने हजारों की संख्या में लोग आए थे। डांस के दौरान किसी बात को लेकर वहां हंगामा हो गया। जिसमें पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हो गये। रागनी आयोजकों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी फटकारनी पड़ी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के वार्षिक उत्सव में हुआ हंगामा

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौपला पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के वार्षिक उत्सव पर रागनी कम्प्टीशिन का आयोजन किया गया।कम्प्टीशिन मे हरियाणा की मशहूर सिंगर सपना चौधरी भी शामिल हुई।रागनी में सपना चौधरी के आने पर आयोजित के साथ-साथ पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किये।

सपना के ठुमके देखने उमड़ी हज़ारों की भीड़

मशहूर सिंगर सपना चौधरी का रागनी सुनने व उसका डांस देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम उत्सव पर पहुंचे। जैसे ही जहां सपना चौधरी ने डांस करना शुरू किया,तभी किसी बात को लेकर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। लोगों ने एक दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया। जिससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गयी।

बताया गया कि कार्यक्रम आयोजकों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भी फटकारनी पड़ी। सूचना मिलने पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। पथराव में पुलिसकर्मी विजयपाल सहित कई लोग घायल हो गये।

मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया,तो मौके पर तहसील दीपक कुमार व सतीश चंद दूबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम आयोजकों से घटना की जानकारी ली।

आगे की स्लाइड्स में देखें कुछ और फोटोज ...

Similar News