बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलने पहुंची राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार, अखिलेश यादव से भी की मुलाकात

विपक्षी दलों की स​मर्थित राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार बसपा सुप्रीमों मायावती ने मिलने माल एवेन्यू स्थित उनके आवास पहुंची। मीरा कुमार इसके बाद

Update:2017-07-14 13:07 IST

लखनऊ: विपक्षी दलों की स​मर्थित राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार बसपा सुप्रीमों मायावती से मिलने माल एवेन्यू स्थित उनके आवास पहुंची। मीरा कुमार इसके बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव से भी मिलीं। इसके बाद मीरा कुमार ने कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की। मीरा कुमार ने कहा- ''मुझे पूरा विश्वास है कि जीत हमारी ही होगी।''

क्या बोलीं मीरा ?

- मीरा कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा- ''मेरा यूपी से गहरा नाता है। 1985 में बिजनौर से लोकसभा का चुनाव लड़ा, ये मेरी कर्म भूमि है। कानपुर में मेरा ननिहाल है।''

- ''सर्वोच्च पद का चुनाव होने जा रहा है। देश के प्रमुख दलों ने इस पद के चुनाव के लिए मेरा नाम चुना है। मेरे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है।''

- ''मैं पूरे देश का दौरा कर रही हूं। यूपी भी इसी कड़ी में आई। मुझे खुशी है कि यहां हमें बीएसपी, एसपी, आरएलडी का समर्थन मिल रहा है। आज सभी से मिल कर ख़ुशी हुई है।''

माना जा रहा है कि चुनाव में अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए मीरा कुमार यूपी के राजनीतिक दलों के नेताओं से भेंट कर रही हैं। जल्द ही यहां राष्ट्रपति का निर्वाचन होना है।

Similar News