लखनऊ: सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। इसमें रक्षाबंधन के साथ गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई हैं। जबकि अभी देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।
बताया जा रहा है कि ये पोस्टर सिद्धार्थनगर विधानसभा क्षेत्र का है। यहां से माता प्रसाद पांडेय चुनकर आते हैं। पोस्टर पर उनकी तस्वीर भी है। हालांकि, newstrack.com इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
पोस्टर के वायरल होने पर समाजवादी पार्टी की किरकरी हो रही है। विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता इसे शेयर करते हुए सपा नेताओं के सामान्य ज्ञान पर सवाल उठा रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।