J&K: सोनमर्ग में सेना के कैंप पर गिरी बर्फ, 5 जवानों की मौत, 4 घायल

Update:2017-01-25 13:28 IST

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर में सेना के कैंप पर बर्फ गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें 5 जवानों की मौत हो गई और 4 जवानों का पता नहीं चल पा रहा है। प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। बता दें कि बुधवार की सुबह सोनमर्ग में पहाड़ों पर जमी बर्फ सेना के एक कैंप पर गिर गई थी।

बता दें कि कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है। इससे मौसम बेहद खराब हो गया है। वैसे मौसम विभाग की तरफ से मंगलवार को ही अलर्ट जारी कर दिया गया था। प्रशासन की तरफ से कश्मीर में हो रहे बर्फीले तूफान से प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य किया जा रहा है।

कश्मीर में हो रही भारी बर्फबारी से सामान्य जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। इससे कश्मीर का सड़क, रेल और हवाई संपर्क पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। बता दें कि श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार तक बर्फबारी होने की चेतावनी दी है।

Similar News