'गुरिल्ला' लोगों की भावनाओं को दर्शाने वाला शो: फ्रीडा पिंटो

टेलीविजन शो 'गुरिल्ला' में प्रमुख भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो का मानना है कि यह धारावहिक आज के समय में लोगों की गुस्से और जुनून को दर्शाता है।

Update:2017-10-27 13:50 IST

लॉस एंजेलिस: टेलीविजन शो 'गुरिल्ला' में प्रमुख भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो का मानना है कि यह धारावहिक आज के समय में लोगों की गुस्से और जुनून को दर्शाता है। यह शो लंदन में 1970 के दशक के कार्यकर्ताओं पर आधारित है कि उन्होंने किस तरह एक राजनीतिक कैदी को आजाद कराया और उसके बाद प्रतिरोध आंदोलन का बिगुल बजाया।

फ्रीडा ने कहा, "वो चीजें जो हम इस श्रृंखला के बारे में बात कर रहे हैं सुन रहे हैं। यह लोगों के गुस्से और जुनून को दर्शाता है। चाहे वह हाल ही में महिलाओं के विरोध प्रदर्शन हो या अमेरिका में शरणार्थियों पर प्रतिबंध।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इसी वजह से यह शो महत्वपूर्ण है।"

'गुरिल्ला' का प्रसारण हर शुक्रवार जी कैफे पर होता है।

Similar News