गोडसे वाले बयान पर प्रायश्चित के लिए साध्वी प्रज्ञा ने उठाया ये कठोर कदम
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर दिए गए विवादित बयानों पर कड़ा ऐतराज जताया था। एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कहा था कि वह साध्वी प्रज्ञा को कभी मन से माफ नहीं कर पाएंगे।;
नई दिल्ली: भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने के बाद सिर्फ माफी मांगने पर बात नहीं बनी तो अब वह मौनव्रत करके पाश्चाताप करेंगी।बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे।
ये भी पढ़ें— 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा था ये खिलाड़ी, खेल नहीं पाया एक भी मैच
भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने सोमवार को ट्वीट किया कि चुनाव प्रक्रिया के खत्म होने के बाद अब समय चिंतन मनन का है. उन्होंने लिखा कि अगर मेरे शब्दों से समस्त देशभक्तों को यदि ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूँ और सार्वजनिक जीवन की मर्यादा के अंतर्गत प्रयश्चित हेतु 21 प्रहर के मौन व कठोर तपस्यारत हो रही हूं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर दिए गए विवादित बयानों पर कड़ा ऐतराज जताया था। एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कहा था कि वह साध्वी प्रज्ञा को कभी मन से माफ नहीं कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें— एग्जिट पोल पर राजग के लिए ग्रीन लाईट, यूपी में राजनीतिक गतिविधियां तेज