लखनऊ: कार्यकाल खत्म किए जाने पर, कर्मचारियों ने विधानसभा का किया घेराव
हजरतगंज जीपीओ पर 51 जिलों के नर्स, वॉर्ड बॉय के अलावा और भी कई पोस्टों पर कार्यरत कर्मचारियों ने विधानसभा का घेराव किया। यूपी एसएसएसपी परियोजना के तहत करीब 15,485 लोगों को नौकरी दी गई थी। 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट हुआ था साइन, अब मेल करके निकाला जा रहा है। इन कर्मचारियों का कल खत्म हो रहा कार्यकाल।
[gallery ids="454253,454254,454255,454256,454257,454258,454259,454260,454261,454262,454263,454264"]