राहुल का सरकार पर तंज, कहा- 1 नौकरी, 1000 बेरोजगार, क्‍या कर दिया देश का हाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, '1 नौकरी, 1000 बेरोजगार, क्या कर दिया देश का हाल।'

Update:2020-08-24 10:34 IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, '1 नौकरी, 1000 बेरोजगार, क्या कर दिया देश का हाल।'

कांग्रेस नेता ने अपनी बात को मजबूती से रखने के लिए एक आर्टिकल को भी साझा किया। जिसमें ये बताया गया है कि सरकारी पोर्टल पर एक हफ्ते में 7 लाख लोगों ने नौकरी के लिए अप्लाई किया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फाइल फोटो



ये भी पढ़ें: सुशांत केस: अकाउंटेंट से CBI ने की पूछताछ, हुए ये कई बड़ खुलासे

इससे पहले राहुल ने रविवार को ट्वीट करते हुए सरकार से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) को लेकर छात्रों की चिंताओं पर विचार करने और स्वीकार्य समाधान निकालने के लिए कहा था। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई छात्रों और अभिभावकों ने प्रवेश परीक्षा स्थगित करने की मांग की है।

कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'भारत सरकार को नीट, जेईई परीक्षा के बारे में छात्रों के मन की बात को सुनना चाहिए और स्वीकार्य समाधान पर पहुंचना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर: राहुल नहीं बनना चाहते अध्यक्ष, इनको दी जा सकती है कांग्रेस की कमान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फाइल फोटो

राहुल गांधी पहले भी उठाते रहे हैं छात्रों से जुड़े मुद्दे

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों का महत्वपूर्ण साल बर्बाद ना होने का तर्क देते हुए सोमवार को जेईई (मेन) और नीट स्नातक परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था।

इसका आयोजन सितंबर माह में निर्धारित है। जेईई (मुख्य) एक सितंबर से छह सितंबर के बीच आयोजित किया जाना है जबकि जेईई(एडवांस्ड) 27 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। वहीं, नीट का आयोजन 13 सितंबर को होगा।

आपको याद दिला दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इससे पहले भी देश में अर्थव्यवस्था की स्थिति और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते रहे हैं। हाल ही में उन्होंीने आरोप लगाया था कि छवि सुधारने में सरकारी पैसे का इस्तेमाल किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः फिर दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो: सीएम केजरीवाल का बड़ा एलान, कही ये बात

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News