बंगाल से मोदीः शुभेंदु के पिता भी मंच पर, पीएम बोले- 2 मई को दीदी गई

बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी की ने आज कांथी में रैली की। इसके अलावा आज पीएम मोदी बंगाल असम में भी दो रैलियां करेंगे।

Update:2021-03-24 11:39 IST

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बंगाल के कांथी में जनसभा को सम्बोधित किया। इस मौके पर मंच पर पीएम मोदी के साथ शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी भी शामिल रहे। बता दें कि शुभेंदु के बाद उनके पिता ने भी टीएमसी छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है।

मोदी ने जनसभा को किया संबोधित

बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी की ने आज कांथी में रैली की। इसके अलावा आज पीएम मोदी बंगाल असम में भी दो रैलियां करेंगे।

ये भी पढ़ें- बंगाल में बवाल, भाजपा नेता दिग्विजय सिंह के घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग

रैली को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा जो युवा पहली बार अपना वोट डाल रहे हैं, उनके लिए ये चुनाव काफी अहम है। बंगाल में अब असली परिवर्तन की जरूरत है, जो सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि दो मई को दीदी की विदाई तय है, ममता दीदी आजकल मेदिनीपुर में आकर बहाने बना रही है।

Full View

पीएम मोदी ने कहा कि आज़ादी के 75 साल के उत्सव में पश्चिम बंगाल का विशेष महत्व है। आज़ादी की लड़ाई में दिए गए हर योगदान को भावी पीढ़ी तक पहुंचाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए पश्चिम बंगाल बीजेपी के संकल्पों का भी अहम केंद्र है।

केंद्र सरकार हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए काम कर रही है। लेकिन तृणमूल की सरकार ने यहां ये भी नहीं होने दिया। टीएमसी सरकार को आपकी चिंता नहीं है।

बहनों-बेटियों के सशक्तिकरण के लिए जो काम केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है। उसे डबल इंजन की सरकार कई गुना बढ़ाने वाली है।

बंगाल का किसान भूल नहीं सकता कि कैसे दीदी ने निर्ममता दिखाई है। दीदी ने आपको पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित रखा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News