Punjab Election 2022: कैप्टन का गढ़ मानी जाती है पटियाला विधानसभा सीट, 20 साल से इस क्षेत्र पर पूर्व सीएम का कब्जा

Punjab Election 2022 : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह फिर चुनावी मैदान में उतरेंगे।

Report :  Anshuman Tiwari
Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-01-23 17:59 IST

Punjab Election 2022: कैप्टन का गढ़ मानी जाती है पटियाला विधानसभा सीट (Social Media)

Punjab Election 2022 : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Former cm Captain Amarinder Singh) इस बार बदले हुए सियासी हालात में चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव (Vidhansabha chunav) में उन्होंने भाजपा (Bjp) और सुखदेव सिंह ढींढसा (Sukhdev Singh Dhindsa) की पार्टी अकाली दल संयुक्त (Akali Dal United)  के साथ गठबंधन (Gathbandhan) किया है। रविवार को उन्होंने अपनी नवगठित पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ( Punjab Lok Congress) के 22 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress candidate list) की पहली सूची में कैप्टन का नाम भी शामिल है और एक बार फिर वे अपना गढ़ माने जाने वाले क्षेत्र पटियाला से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे।

पटियाला विधानसभा सीट पर 2002 से ही कैप्टन अपना दबदबा साबित करते रहे हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने इस सीट पर भारी जीत हासिल की थी और इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली थी। कैप्टन एक बार फिर इसी विधानसभा सीट से अपने विपक्षियों को चुनौती देने के लिए चुनाव मैदान में उतर रहे हैं।

फिर पटियाला सीट से ही चुनाव लड़ेंगे कैप्टन 

भाजपा और सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी अकाली दल संयुक्त के साथ गठबंधन में कैप्टन की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस को 37 सीटें मिली हैं। कैप्टन ने रविवार को अपनी पार्टी के 22 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। इन 22 उम्मीदवारों में सबसे चर्चित नाम कैप्टन का खुद का है जो पटियाला विधानसभा सीट से एक बार फिर किस्मत आजमाएंगे। 

कैप्टन इस बार बदली हुई सियासी स्थितियों में चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। 2002 से ही उनकी पटियाला विधानसभा सीट पर मजबूत पकड़ रही है, लेकिन अभी तक वे कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल करते रहे हैं। पहली बार वे अपनी नवगठित पार्टी के बैनर तले चुनाव मैदान में उतरेंगे।

चार बार जीत चुके हैं इस सीट पर चुनाव 

पटियाला पंजाब का पांचवा सबसे बड़ा जिला है और पटियाला शहरी विधानसभा क्षेत्र इसी जिले के अंतर्गत आता है। पटियाला विधानसभा सीट पर कैप्टन चार बार जीत हासिल कर चुके हैं। उन्होंने सबसे पहले 2002 में इस सीट पर जीत हासिल की थी। इसके बाद 2007, 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में भी कैप्टन ने इस सीट पर जीत हासिल करते हुए विपक्षियों के हौसले पस्त किए थे। 

2014 के लोकसभा चुनाव में कैप्टन ने अमृतसर लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी। इस दौरान उनका मुकाबला भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ हुआ था। इस मुकाबले पर सबकी नजरें लगी हुई थीं मगर कैप्टन ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया था। इस जीत के बाद हुए उपचुनाव में कैप्टन ने अपनी पत्नी परनीत कौर को पटियाला विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था और उनकी पत्नी भी यह चुनाव जीतने में कामयाब हुई थीं। उनकी पत्नी ने तीन साल तक के चुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।

2017 में मिली थी बड़ी जीत

2017 के विधानसभा चुनाव में कैप्टन कांग्रेस के टिकट पर एक बार फिर पटियाला विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव मैदान में उतरे थे। उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ बलबीर सिंह को 52,407 मतों के भारी अंतर से हराया था। 2017 के विधानसभा चुनाव में कैप्टन को 72,586 वोट हासिल हुए थे जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के डॉ बलबीर सिंह 20,179 वोट ही हासिल कर सके थे। यदि वोट शेयर की बात की जाए तो कैप्टन को 68.99 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे जबकि आप उम्मीदवार को सिर्फ 19.18 फ़ीसदी मत ही मिले थे। अकाली दल का प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा था और उसे 11.1 फ़ीसदी मत मिले हासिल हुए थे।

कैप्टन ने एक बार फिर अपने गढ़ माने जाने वाले पटियाला से ही चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया है। विपक्षी दलों की ओर से कैप्टन की तगड़ी घेरेबंदी की जा रही है मगर कैप्टन को अपने गढ़ के मतदाताओं पर एक बार फिर जीत दिलाने का भरोसा है।

Tags:    

Similar News