शहीद कश्मीरी पुलिस अधिकारी की बेटी को पढ़ाएंगे गौतम गंभीर
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर ने मंगलवार को कहा कि वह आजीवन जम्मू एवं कश्मीर के शहीद पुलिसकर्मी अब्दुल राशिद की बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे।
श्रीनगर : भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर ने मंगलवार को कहा कि वह आजीवन जम्मू एवं कश्मीर के शहीद पुलिसकर्मी अब्दुल राशिद की बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे।
राशिद की 28 अगस्त को अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में मौत हो गई थी। इसके बाद उनकी सात साल की बेटी जोहरा की फोटो सामने आई थी।
यह भी पढ़ें .. अलगाववादी नेता बोले- PAK जीता तो लगा ईद आई, गौतम ने दिया ये गंभीर जवाब
गंभीर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "जोहरा अपने आंसुओं को यूं जाया न करो क्योंकि मुझे शक है कि धरती मां भी इनका बोझ नहीं उठा पाएगी। आपके शहीद पिता को सलाम।"
यह भी पढ़ें .. मुंह पर पट्टी बांधकर सैनिकों के लिए गौतम हुए गंभीर, जारी किया ये Video
उन्होंने ट्वीट किया, "जोहरा, मैं आपकी आपके सपने पूरा करने में मदद करूंगा और ता उम्र आपकी शिक्षा का खर्च उठाऊंगा।"
गोली लगने के बाद राशिद को अनंतनाग के अस्पताल ले जाया गया था और वहां से आर्मी अस्पताल भेजा गया था, लेकिन चोटों के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।
शहीद एएसआई अब्दुल राशिद की बेटी ज़ोहरा ने क्रिकेटर गौतम गंभीर को मदद का भरोसा देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा है कि वह डॉक्टर बनना चाहती है। ज़ोहरा ने कहा कि वह और उसका परिवार गंभीर के इस कदम से बहुत खुश हैं।
अगली स्लाइड में देखिए गौतम गंभीर के ट्वीट
�
�
�