Pakistan in semi-finals: सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें, इस आर्टिकल में जानिए पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के सही समीकरण

How to qualify Pakistan in semi-finals? World Cup 2023: यह जीत 24वें ओवर की दूसरी गेंद तक ही न्यूजीलैंड ने प्राप्त कर ली, ऐसे में अंक तालिका में न्यूजीलैंड की नेट रन रेट को भारी फायदा हुआ है और पाकिस्तानी फैंस का इससे दिल टूट गया है

Update:2023-11-10 11:18 IST

How to qualify Pakistan in semi-finals (photo. Social Media)

How to qualify Pakistan in semi-finals? World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में कल, 9 नवंबर 2023 को 41वां मैच खेला गया। टूर्नामेंट का यह मुकाबला कई टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम था। क्योंकि इसी मैच से ही अफगानिस्तान और पाकिस्तान जैसी टीमों की किस्मत भी निश्चित होने वाली थी। लेकिन, न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को बड़े ही अंतराल से जीत कर उन दोनों टीमों की उम्मीदों को तोड़ दिया है। खास कर पाकिस्तान अब सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण को देखकर ही चिंता में आ गया है।

असल में कल का यह मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) की टीमों के बीच हुआ। न्यूजीलैंड जो की अंक तालिका में इस समय चौथे स्थान पर है और सेमीफाइनल में पहुंचने के सबसे करीब टीम, मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से बेहतरीन जीत हासिल की। लेकिन यह जीत 24वें ओवर की दूसरी गेंद तक ही न्यूजीलैंड ने प्राप्त कर ली। ऐसे में अंक तालिका में न्यूजीलैंड की नेट रन रेट को भारी फायदा हुआ है और पाकिस्तानी फैंस का इससे दिल टूट गया है।

किस तरह सेमीफाइनल में क्वालीफाई करेगी पाकिस्तान टीम?

आपको बताते चलें कि न्यूजीलैंड की धाकड़ जीत के बाद पाकिस्तान की टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो गया है। लेकिन, इस बीच सोशल मीडिया पर कई वेरीफाइड ट्विटर अकाउंट से भी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की गणना को लेकर स्पष्टीकरण दिया गया है। मगर वास्तव में पाकिस्तान किस तरह से क्वालीफाई करेगी? इसके बारे में अभी भी अधिकतर क्रिकेट फैंस को पता नहीं है। इस आर्टिकल में हम उसी की जानकारी देने वाले हैं।

वास्तव में न्यूजीलैंड की जीत के बाद पाकिस्तान को क्वालीफाई करने के लिए ईडन गार्डन में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 287 रनों से जीत हासिल करनी पड़ेगी। यदि टीम बाद में बल्लेबाजी करती है, तो फिर टीम को चौथे आवर की चौथी बॉल तक मुकाबला अपने नाम करना पड़ेगा, यदि टारगेट 150 रन के करीब हुआ तब। केवल यही दो समीकरण है, जो पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा सकते हैं।

ट्रेंड हुआ कुदरत का निजाम

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2022 में भारत और जिंबॉब्वे से हारने के बाद लगभग सेमीफाइनल से बाहर हुई पाकिस्तान टीम को लेकर टीम के कोच ने प्रदर्शन के बजाय कुदरत के निजाम का हवाला दिया। हालांकि बाद में कुछ ऐसा हुआ कि पाकिस्तान भी सेमीफाइनल खेल पाई। ऐसे में कल न्यूजीलैंड की जीत के बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया पर कुदरत का निजाम ट्रेंड करने लगा और अब पाकिस्तान की नैया कुदरत पर ही निर्भर है या फिर कोई चमत्कार ही पाकिस्तान को अब सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है।

Tags:    

Similar News