IND-U19 vs PAK-U19: अंडर 19 एशिया कप में भारत को पाकिस्तान से मिली हार, अजान अवैस के शानदार शतक ने तोड़ा करोड़ों भारतीयों का दिल

IND-U19 vs PAK-U19: अजान के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान की टीम यह मैच 8 विकेट से जीती और अब ग्रुप ए की अंक तालिका में टॉप स्थान पर भी पहुंच चुकी है

Update:2023-12-10 20:32 IST

IND-U19 vs PAK-U19 (photo. Social Media)

IND-U19 vs PAK-U19: भारतीय टीम जहां इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं। वहीं दूसरी ओर भारत की जूनियर टीम यानी अंडर-19 टीम मौजूदा समय में यूएई के दुबई में अंडर-19 एशिया कप के दौरान अपना खून पसीना बहा रही है। लेकिन, इस बीच 10 दिसंबर 2023 रविवार को भारत की अंडर-19 टीम का मुकाबला पाकिस्तान की अंडर-19 टीम से हुआ। जहां पर युवा खिलाड़ी 8 विकेट से शिकस्त खा चुके हैं।

अजान के शतक के आगे फेल हुए भारतीय बॉलर

आपको बताते चलें कि इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के युवा खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर काफी अच्छी साझेदारी की। लेकिन उन दोनों के आउट होने के बाद टीम धीरे-धीरे ताश के पन्नों की तरह बिखरने लगी। मैच में ओपनर आदर्श सिंह ने सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली।

उनके बाद कप्तान उदय प्रताप ने 60 रन बनाए और आखिर में सचिन दास ने 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके कारण टीम इंडिया का स्कोर 250 के पार पहुंचा। भारत ने इस मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 269 रन बनाए। शुरू में यह टारगेट पाकिस्तान के लिए काफी आसान था। लेकिन आखिर तक आते-आते मैच को पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने काफी सरलता से इस मुकाबले में जीत दर्ज की।

पाकिस्तान की टीम की ओर से अजान अवैस ने नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 130 गेंद का सामना करते हुए 105 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 शानदार चौके भी देखने को मिले। उनके शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान की टीम यह मैच 8 विकेट से जीती और अब ग्रुप ए की अंक तालिका में टॉप स्थान पर भी पहुंच चुकी है। भारत की ओर से गेंदबाजों की बात करें तो अभिषेक मुर्गन ने 09 ओवर में 55 रन लुटा दिए।

Tags:    

Similar News