IND vs AFG: किंग कोहली के फैन ने पार की हद, फील्डिंग कर रहे अपने हीरो विराट के छुए पैर और लगाया गले

IND vs AFG: इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान विराट कोहली को मिलने के लिए उनके फैन ने मैदान में एन्ट्री कर ली और कोहली के पैर छुने के साथ ही लगाया गले

Report :  Kalpesh Kalal
Update:2024-01-15 08:50 IST

IND vs AFG (Source_Social Media)

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया का जबरदस्त प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने अफगान टीम को एक बार फिर से 6 विकेट से मात देने के साथ ही सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब 14 महीनों और 4 दिन के बाद वापसी हुई है। विराट कोहली अपनी वापसी को लेकर इस मैच में खास चर्चा का विषय रहे।

विराट कोहली के फैन ने की सारी हदे पार

किंग कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में वापसी से चर्चा में तो रहे, लेकिन उनकी वापसी से भी ज्यादा चर्चित नजारा मैदान में उनके साथ देखा गया, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी है। एक बार फिर से मैदान में विराट कोहली के प्रति उनके फैन की दीवानगी देखने को मिली, जहां कोहली को मिलने के लिए उनके एक फैन ने होल्कर स्टेडियम की सारी सुरक्षा की दीवार तोड़कर सीधे मैदान में आ गए और विराट कोहली के पैर छुने के साथ ही उन्हें गले भी लगा लिया।

कोहली को मिलने के लिए फैन ने मैदान में ली एन्ट्री, लगाया गले

दरअसल भारत और अफगानिस्तान के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा था। इस मैच में भारतीय टीम टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी कर रही थी। अफगान पारी के दौरान ही विराट कोहली बाउन्ड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। तभी अचानक एक युवक मैदान में पहुंचा और सीधे कोहली के पैर छु लिए। जिसके बाद इस युवक ने विराट कोहली को गले लगा लिया। ये सब इतना अचानक और जल्दी हुआ कि कोई समझ ही नहीं पाया। इसके बाद वहां पर अधिकारी पहुंचे और युवक मैदान से बाहर निकाला। इस घटना ने इंदौर के इस स्टेडियम के सुरक्षा की पोल खोल दी।



सुरक्षा तोड़ने पर विराट के फैन को पुलिस ने लिया हिरासत में

हालांकि जानकारी के अनुसार विराट कोहली के इस फैन को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। जिसे इंदौर के तुकोगंज पुलिस थाना ले जाया गया है। लेकिन जिस तरह से आज एक और फैन ने कोहली ने लिए सुरक्षा तोड़ी है, उससे साफ है कि इस दिग्गज की दीवानगी अपने चरम पर है। विराट कोहली को इससे पहले भी कईं फैन मैदान मिलने के लिए पहुंचें है। भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी वापसी के मौके पर शानदार पारी खेली और उन्होंने इस मैच में केवल 16 गेंद का सामना करते हुए 29 रन की पारी खेली। उन्होंने आते ही अपने अलग अंदाज में बल्लेबाजी की। 

Similar News