IND Vs BAN: टेस्ट के पहले दिन विराट-मुरली की सेंचुरी, स्कोर 3 विकेट पर 356 रन

Update:2017-02-09 08:56 IST

हैदराबाद: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच सीरीज का एकमात्र टेस्ट मैच गुरुवार को राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुआ। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में तीन विकेट खोकर 356 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (111) और अजिंक्य रहाणे (45) नॉटआउट हैं। विराट कोहली और मुरली विजय ने सेंचुरी लगाई तो वहीं, पुजारा 83 रन बनाकर आउट हुए।

उलटफेर करने में माहिर बांग्लादेश ने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को झटका दे डाला। तस्किन अहमद ने 2 रन पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को बोल्ड कर दिया। इसके बाद बैटिंग करने आए चेतेश्वर पुजारा ने मुरली विजय के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50.1 ओवर में 178 रन जोड़े। टीम इंडिया को दूसरा झटका 180 के स्कोर पर लगा, जब मेहदी हसन की बॉल पर चेतेश्वर पुजारा, मुश्फिकुर रहीम को कैच दे बैठे। तैजुल इस्लाम ने 63.4 ओवर में मुरली विजय को बोल्ड कर भारत को तीसरा झटका दिया। मुरली 108 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

भारत ने जीता था टॉस

इससे पहले मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। प्लेइंग इलेवन में करूण नायर को जगह नहीं मिली है। वहीं, कप्तान विराट कोहली ने अंजिक्या रहाणे को टीम में शामिल किया गया है।



बता दें कि 17 साल में पहली बार बांग्लादेश टेस्ट खेलने भारत आया है। बांग्लादेश को साल 2000 में टेस्ट टीम का दर्जा मिला था। बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ पहली टेस्ट जीत की तलाश में होगी। वहीं हाल ही में घरेलू सीरीज में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को हरा चुकी भारतीय टीम अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी।

यह है दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्या रहाणे, रिद्धीमान साहा, आर.अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, ईशांत शर्मा

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, मोनुएल हक, महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन, मुश्फिकर रहीम, सब्बीर रहमान, मेंहदी हसन, तइजुल इस्लाम, तस्किन अहमद, कमरूल इस्लाम राबी

कुलदीप यादव की हुई सरप्राइज एंट्री

- टेस्ट से पहले लेग स्पिनर अमित मिश्रा के अनफिट होने की वजह से चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव को टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

- अमित मिश्रा को बेंगलुरु में टी-20 मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त घुटने में चोट लगी थी। उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।

- टीम में शामिल किए गए कुलदीप ने इंडिया-ए और इंग्लैंड के बीच हुए पहले प्रैक्टिस मैच में 5 विकेट लिए थे।

Similar News