इस एक्ट्रेस ने आखिर क्यों मान ली जिंदगी से हार, फ्लैट की सीलिंग में लटका मिला शव
बॉलीवुड और टेलीविज़न की दुनिया बाहर से जितनी ग्लैमरस नज़र आती है अंदर से उतनी ही फिंकी होती है। इन सेलिब्रिटीज की ज़िन्दगी परदे पर भले कैसी भी हो मगर ज़्यादातर सेलेब्स अपनी निजी ज़िन्दगी से नाखुश होते हैं।
कोलकाता : बॉलीवुड और टेलीविज़न की दुनिया बाहर से जितनी ग्लैमरस नज़र आती है अंदर से उतनी ही फिंकी होती है। इन सेलिब्रिटीज की ज़िन्दगी परदे पर भले कैसी भी हो मगर ज़्यादातर सेलेब्स अपनी निजी ज़िन्दगी से नाखुश होते हैं। जिया खान और प्रत्युषा बनर्जी के बाद अब एक्ट्रेस बितास्ता साहा ने खुद को मौत के हवाले कर दिया है। हालांकि बॉलीवुड में उन्होंने ज़्यादा नाम नहीं कमाया मगर पश्चिम बंगाल में वो एक जानी मानी बंगला एक्ट्रेस थी।
क्या है पूरा मामला
-पश्चिम बंगाल की जानी मानी एक्ट्रेस बितास्ता साहा का शव उसके फ्लैट में सीलिंग से लटका हुआ पाया गया।
-अभिनेत्री की कलाई की नसें कटी हुईं पाई गईं। कोलकाता के कस्बा क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से का ये मामला है।
-यहां बंगाली अभिनेत्री बितास्ता साहा का शव पाया गया।
-पुलिस ने बताया कि बितास्ता साहा का शव कस्बा क्षेत्र में उसके फ्लैट में छत से लटका पाया गया।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
-बांग्ला फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री बितास्ता साहा का शव उसके फ्लैट से बरामद किया गया।
-जानकारी के मुताबिक दो दिनों तक कई बार फोन करने पर जब जवाब नहीं मिला तब अभिनेत्री की मां फ्लैट में आई।
- फ्लैट में अभिनेत्री अकेली रहती थी।
-जब बितास्ता ने दरवाजा नहीं खोला तब उसकी मां और पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया।
-एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि अभिनेत्री का शव छत से लटक रहा था।
पुलिस के मुताबिक
कोलकाता पुलिस का कहना है कि देखने में तो मामला आत्महत्या का ही लग रहा है । जब तक पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट्स नहीं आ जाती तब तक कुछ भी कहना लाज़मी नहीं होगा।
ये था फेसबुक पर आखिरी पोस्ट
-बितस्ता ने अपने फेसबुक पर आखिरी पोस्ट 24 जनवरी को की थी।
-पोस्ट में उन्होंने अपनी किसी महिला साथी के साथ अपनी तस्वीर डाली थी।
-21 दिसंबर को बितस्ता ने अंग्रेजी में लिखी एक पोस्ट में कहा था, “तुम मेरा दर्द कभी नहीं समझोगे।”