OMG! क्या सच में ये बाइक उड़ेगी हवा में? BMW और LEGO ने पेश किया बाइक का ये अनोखा कॉंसेप्ट

मॉडर्नाइजेशन के इस दौर में कुछ भी ऐसा नहीं जो न मुमकिन हो। अबतक हमने सिर्फ हवाई जहाज ,विमानों को उड़ते हुए देखा था. मगर अब लगता है की हम सड़क पर चलने

Update:2017-02-21 15:07 IST

लखनऊ: मॉडर्नाइजेशन के इस दौर में कुछ भी ऐसा नहीं जो न मुमकिन हो। अबतक हमने सिर्फ हवाई जहाज ,विमानों को उड़ते हुए देखा था. मगर अब लगता है की हम सड़क पर चलने वाली बाइक को भी हवे में देखेंगे। BMW Motorrad और Lego टेक्निक दोनों कंपनियों ने मिलकर बेहद अनोखी बाइक डिजाईन की है। जिसे Hover Ride Design Concept नाम दिया है. देखने से लगता है जैसे ये बाइक हवा में उड़ेगी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

-दोनों ने पहले मिलकर BMW Motorrad की आइकॉनिक R 1200 GS ऐडवेंचर मोटरसाइकल पेश किया था।

-अब दोनों कंपनियों के डिजाइन टीम ने मिलकर एक अजीबो गरीब बाइक का डिजाइन पेश किया है जिसे Hover Ride Design Concept नाम दिया है।

-इस डिजाइन को लिगो टेक्निक रेप्लिका के BMW R 1200 GS के 603 पार्ट्स से तैयार किया गया है।

-BMW Motorrad व्हीकल डिजाइन के हेड अलेग्जेंडर बुकैन ने बताया कि LEGO Technic BMW R 1200 GS ऐडवेंचर सेट के पार्ट्स से इस काल्पनिक मॉडल को तैयार करनाकाफी चैलेंजिंग था।

- इस कॉन्सेप्ट बाइक में टेली-लीवर फ्रंट सस्पेंशन और ट्विन सिलिंडर बॉक्सर इंजन दिया गया है।

-BMW का कहना है कि ये कॉन्सेप्ट बाइक अभी फंक्शनल नहीं है पर हवा में उड़ सकने वाले निजी वाहनों को बनाने की दिशा में ये पहला कदम है।

-हो सकता है की आने वाले दिनों में आपको हवा में उड़ती हुई बाइक नजर आए।

- इस कॉन्सेप्ट बाइक की सबसे पहली झलक कुछ दिन पहले कोपेहेंगन में लीगो वर्ल्ड में दिखी थी। -अब इसे यूरोप के कुछ खास BMW Motorrad सेंटर्स में पेश किया जाएगा।

Similar News