मां ने बहुत प्यार किया है,
हमें नया जीवन दिया है,
पापा ने भी कम नहीं किया,
अस्तित्व को दिया नया आयाम,
उंगली पकड़ कर चलना सिखाया,
क्या हुआ जो वक्त कम दिया,
हमारे लिए ही बाहर जाकर काम किया।
मां की डांट से बचाया,
हर डगर पर साथ चलकर,
मंजिल तक तो आपने ही पहुंचाया।
सुपरहीरो हो पापा
पहाड़ सी मुश्किल को तिनका कर देते।
मम्मी से मेरी शैतानियों को छिपाते,
तो गलतियों पर हमें समझाते।
संस्कारों का पाठ पढ़ाया,
मास्टर बनकर हमें पढ़ाया।
घोड़ बनकर पीठ पर खिलाया।
मम्मी के संग हमें सैर कराया
पिज्जा बर्गर खूब खिलाया
मम्मी तुम तो मम्मी हो
पापा मेरे संग आप बच्चे हो
मम्मी से छुप कर कार्टून दिखाया
दुनिया से लड़ना सिखाया
रक्षा कवच हो पापा
खुद से मेहनत करना सिखाया
कामयाबी का पाठ पढ़ाया
हमें सफल इंसान बनाया
मेरी विदाई पर जब आप रोए पापा।
फिर समझ में आया आपका प्यार,
तब समझ में आया आपका छिपा प्यार,
नकली था हिटलर सा दिखने वाला स्वभाव,
पापा मेरे संग बच्चे थे,
मम्मी से भी मेरे पापा अच्छे हैं,
पापा आप बहुत सच्चे हैं।।