इस बहू ने चटाई अमेरिकन रेसलर को धूल, देखकर आप भी कहेंगे 'देट्स वैरी कूल'

अब ज़माने ने कुछ यूँ रुख बदला लडकियां लड़को के कंधे पर कंधा मिला कर चल रही हैं.चाहे वो घर हो या मैदान।इसका सटीक उदहारण है बागपत की कविता,जिसने अमेरिकन खिलाड़ी के छक्के छुड़ा दिए।आज पुरे बागपत में ख़ुशी का माहौल है,कही मिठाइयां बट रही है तो कही ढोल नगाड़ों की आवाज़ से पूरा मोहल्ला झूम उठा है। सब कविता के जीत की ख़ुशी मना रहे है।

Update:2016-10-15 12:35 IST

बागपत: वो दौर कुछ और था जब लड़कियों को घर में बंद कर के रखा जाता था और पढ़ाने लिखाने के बजाए घर के काम काज की ट्रेनिंग दी जाती थी।अब ज़माने ने कुछ यूँ रुख बदला की लडकियां, लड़को के कंधे पर कंधा मिला कर चल रही हैं.चाहे वो घर हो या मैदान।इसका सटीक उदहारण है बागपत की कविता,जिसने अमेरिकन खिलाड़ी के छक्के छुड़ा दिए।आज पूरे बागपत में ख़ुशी का माहौल है,कही मिठाइयां बट रही है तो कही ढोल-नगाड़ों की आवाज़ से पूरा मोहल्ला झूम उठा है। सब कविता के जीत की ख़ुशी मना रहे है।

कौन है कविता?

-बागपत के बिजवाड़ा गांव के रहने वाले गौरव तोमर की पत्नी कविता तोमर इंटरनेशनल खिलाड़ी है।

-WWE चैंपियनशिप में कविता ने इंडिया के नाम कई मैडल हासिल किए है।

-12 अक्टूबर को हुई WWE कुश्ती में कविता ने अमेरिकन फाइटर को मात देकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया

-बड़े-बड़ों को धूल चटाने के इस जज़्बे को देखकर सब उसको 'लेडी खली' के नाम से बुलाते है.

घर में सभी है खिलाड़ी

-कविता के घर में सभी खिलाड़ी हैं।परिवार के मुखिया बिजेंद्र सिंह तोमर नेशनल पहलवान है।

-कविता के देवर राजीव तोमर गौरव तोमर वॉलीबॉल प्लेयर हैं।

-कविता की ननद रूबी तोमर वेटलिफ्टर है।

आगे की स्लाइड में पढ़े क्या कहना है कविता के घरवालों का...

बहू नहीं हमारी बेटी है कविता-उमा(कविता की सास )

कविता की सास उमा सिंह बताया की कविता उनकी बहू नहीं बेटी है। उनको अपनी बेटी पर बहुत नाज़ है।उन्होंने कहा की कविता भले ही पूरे देश भर में मशहूर है मगर कामयाबी हासिल करने के बावजूद वो अपने संस्कार नहीं भूली,और अब भी जब घर आती है तो घर के चूल्हे से लेकर गाय को चारा डालने तक सारा काम ख़ुशी से करती है।

पूरे गांव में बाँट रहे मिठाइयां -अंकुर(कविता का भांजा )

कविता के नन्हे से भांजे ने भी ख़ुशी ज़ाहिर की.उसने बताया की वो और कविता का बेटा यानी उसका छोटा भाई दोनों ही बहुत ज़्यादा खुश है,और पूरे गांव में मिठाइयां बाँट रहे है।

कविता की जीत से पूरे गांव में है ख़ुशी का माहौल- बिजेंद्र सिंह(कविता के ससुर )

कविता के ससुर ने बताया की उनको अपनी बहू कविता पर बहुत गर्व है.उसकी जीत से ना सिर्फ उनके घरवाले बल्कि पूरा बागपत खुश है और उसकी जीत का जश्न मना रहा है.

आगे की स्लाइड्स में देखिए लेडी खली की कुछ फ़ोटोज़ ...

Similar News