देखिए इस मैकेनिक का कमाल, मोबाइल से स्टार्ट करता है बाइक-ट्रैक्टर
प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। यह कहीं भी, किसी भी रूप में सामने आ सकती है भले ही प्रतिभा संपन्न व्यक्ति के सामने कितनी भी चुनौती क्यों न हो। ऐसा ही कमाल किया है झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव ऊन के एक इलेक्ट्रिक मैकेनिक ने। यह मिस्त्री मोबाइल फोन से नंबर डायल कर बाइक स्टार्ट कर देता है।
शामली : प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। यह कहीं भी, किसी भी रूप में सामने आ सकती है भले ही प्रतिभा संपन्न व्यक्ति के सामने कितनी भी चुनौती क्यों न हो। ऐसा ही कमाल किया है झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव ऊन के एक इलेक्ट्रिक मैकेनिक ने। यह मिस्त्री मोबाइल फोन से नंबर डायल कर बाइक स्टार्ट कर देता है। इसी तरीके से वह इलेक्ट्रिक डिवाइस द्वारा ट्रैक्टर और जेनरेटर भी स्टार्ट करता है।
इस मिस्त्री का नाम है सोनू। आजकल उसके आविष्कार को देखने के लिए घर पर ग्रामीणों का तांता लगा रहता है। सोनू नित नए आविष्कार कर गांव वालों की आंखों का तारा बना हुआ है।
कौन है सोनू मिस्त्री ?
-शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र गांव ऊन।
-ऊन निवासी सोनू मिस्त्री ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का आविष्कार किया है।
-सोनू बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है।
-गरीबी के कारण सोनू अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाया, लेकिन उसमें कुछ अलग करने की चाह जरूर थी।
आविष्कार से ग्रामीण अचंभित
-सोनू अपने आविष्कार के जरिए मोबाइल फोन से नंबर डायल कर बाइक और ट्रैक्टर स्टार्ट करता है।
-उसने यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खुद ही तैयार किया है।
-यह देखकर गांव और क्षेत्र के लोग अचंभित हैं।
सरकार से मदद की उम्मीद
-सोनू की इच्छा है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार उसकी मदद के लिए आगे आए।
-सोनू चाहता है कि भविष्य में वह एक ऐसी कार बनाए जो सड़क पर चलने के साथ उड़ भी सके।