बहादुर बेटी ने माँ के साथ मिलकर बचाई खुद की जान,पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार
महिला उत्पीड़न के दावे की कलाई खोल देने वाला मामला सामने आया है यूपी के बाराबंकी जिले से, जहाँ एक मेडिकल की स्टूडेंट को कालेज से घर वापस लौटते समय कुछ मनचलों ने जबरन अगवा कर लिया और उसके साथ नशे की हालत में जोर जबरदस्ती करने लगे.
बाराबंकी :1090 जैसी सुविधाएँ चला कर सूबे की समाजवादी सरकार महिला उत्पीड़न रोकने का दावा कर अपनी पीठ थपथपाने से नहीं थक रही मगर ज़मीनी सच्चाई कुछ और ही है । महिला उत्पीड़न के दावे की कलाई खोल देने वाला मामला सामने आया है यूपी के बाराबंकी जिले से, जहाँ एक मेडिकल की स्टूडेंट को कालेज से घर वापस लौटते समय कुछ मनचलों ने जबरन अगवा कर लिया और उसके साथ नशे की हालत में जोर जबरदस्ती करने लगे।छात्रा के विरोध करने पर उसे फिजिकली टॉर्चर भी किया।लेकिन छात्रा की सूझबूझ और उसकी माँ की दिलेरी ने मनचलों को भागने पर मजबूर कर दिया । मनचलों के डर से परेशान छात्रा ने पुलिस से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है ।
क्या है पूरा मामला :
-बाराबंकी के दश्हराबाग में मेडिकल की स्टूडेंट के साथ हुआ हादसा.
-सफेदाबाद रेलवे क्रासिंग के पास स्थित मेयो कॉलेज से मेडिकल की पढाई कर रही थी तनु मिश्रा.
-कॉलेज से लौटते वक़्त कुछ बादमाशों ने तनु को जबरन अगवाह कर उसके साथ छेड़छाड़ की
-तनु के विरोध करने पर उसके साथ हाथापाई की और फिजिकल टॉर्चर किया
-बदमाशों में तनु के मोहल्ले का सौरभ भी मौजूद था
आगे कि स्लाइड में पढ़े किस तरह तनु ने बचाई अपनी जान ...
तनु के मुताबिक सौरभ की उससे जान-पहचान थी मगर सौरभ तनु से एकतरफा प्यार करने लगा।कई बार सौरभ ने इससे अपने साथ शादी करने की बात कही मगर तनु ने उसके इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।इस ठुकराव का बदला लेने के लिए अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर सौरभ ने तनु को अगवाह करवाया और उसके साथ छेड़छाड़ की।तनु ने अपने शातिर दिमाग से उन बदमाशों से छुप कर अपनी माँ को फोन कर मामले कि जानकारी दी।
तनु की माँ ने सारा माजरा समझ अपने घर अपनी कार को खुद चलाकर मौके पर पहुँच कर बेटी को मनचलों के हाथों से मुक्त कराया और 100 नम्बर डायल कर इसकी सूचना पुलिस को दी । यह सब इस मनचलों से देखा नहीं गया और उन्होंने माँ -बेटी की गाड़ी का हाइवे पर पीछा कर पूरी दबंगई देखते हुए उनकी गाडी को रोक बदतमीजी पर उतारू हो गए । लेकिन तभी छात्रा की माँ द्वारा 100 नम्बर डायल करना काम आ गया । सामने से आती पुलिस को देख कर मनचले माँ -बेटी को देख लेने की धमकी देकर भाग निकले ।
माँ -बेटी ने नगर कोतवाली पहुँच कर तहरीर देते हुए पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने सिर्फ तहरीर लेकर जांच की बात कहते हुए तनु और उसके परिजनों को वापस भेज दिया । पुलिस को कुछ ख़ास ना करता देख आज तनु और उसके परिजन बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है । अपर पुलिस अधीक्षक ने भी उन्हें मुकदमा दर्ज करने का आदेश कर न्याय का भरोसा दिलाया है ।