VIDEO : आप भी देखिए मोदी का कार्ड स्वाइपिंग मशीन वाला भिखारी
पीएम नरेन्द्र मोदी ने यूपी के मुरादाबाद में परिवर्तन रैली में अपने नोटबंदी के फैसले को सही साबित करते हुए एक भिखारी के बारे में बताया।
नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के मुरादाबाद में परिवर्तन रैली में अपने नोटबंदी के फैसले को सही साबित करते हुए एक भिखारी के बारे में बताया। जोकि कार्ड कार्ड स्वाइपिंग मशीन का प्रयोग करता है।
मोदी ने रैली में कहा व्हाटस ऐप पर किसी ने दिखाया कि कोई भिखारी कार में भिक्षा मांगने गया। कार में जो बैठे थे, उन्होंने कहा कि छुटटे पैसे नहीं है हालांकि हम तेरी मदद तो करना चाहते हैं। इस पर भिखारी बोला कि चिन्ता मत करो। उसने स्वाइप मशीन निकाली और कहा डेबिट कार्ड दे दो, मैं ले लेता हूं।’
पीएम ने जिस वीडियो का जिक्र किया है उसे Numerographic ने 16 Jan 2014 में youtube पर अपलोड किया था। इसे अभीतक सिर्फ 26,940 बार देखा गया है।
अगली स्लाइड में देखिए VIDEO
वीडियो सौजन्य : Numerographic Youtube